डिप्लोमा इंजीनियरिंग में प्रवेश प्रक्रिया शीघ्र प्रारम्भ
उदयपुर। राज्य में पॉलीटेक्निक महाविद्यालयों में प्रवेश की प्रक्रिया प्राविधिक शिक्षा निदेशालय, राजस्थान, जोधपुर द्वारा शीघ्र ही प्रारम्भ होने जा रही है। पॉलीटेक्निक में विभिन्न शाखाओं में डिप्लोमा इंजीनियरिंग कोर्स करवाया जाता है यह त्रिवर्षीय कोर्स है।
इस वर्ष पॉलीटेक्निक में प्रवेश प्रक्रिया ऑनलाईन रहने की संभावना है। पॉलीटेक्निक में प्रवेश के लिये योग्यता दसवीं पास है, लेकिन आई. टी. आई. एवं बारहवीं में भौतिकी, गणित एवं रसायन विषयों से उत्तीरर्ण सीधे द्वितीय वर्ष में प्रवेश पा सकते है। यहां यह भी उल्लेखनीय है कि डिप्लोमा प्राप्त विद्यार्थी इंजीनियरिंग डिग्री के द्वितीय वर्ष में प्रवेश प्राप्त करते है।
विद्या भवन पॉलीटेक्निक उदयपुर के प्राचार्य अनिल मेहता ने बताया कि पॉलीटेक्निक में प्रवेश मार्गदर्शन के लिये विद्यार्थी व अभिभावक विद्या भवन पॉलीटेक्निक महाविद्यालय स्थित ’मार्गदर्शन केन्द्र‘ पर सम्पर्क कर सकते है।