उदयपुर। वेदान्ता समूह की जस्ता-सीसा व चांदी उत्पादक कंपनी हिन्दुस्तान जिंक को भारत सरकार के वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय के तहत प्रतिष्ठित संस्था एक्सपोर्ट प्रमोशन काउन्सिल फॉर इओयू एण्ड सेज द्वारा उद्योग में एक्सपोर्ट के क्षेत्र में उल्लेखनीय निष्पादन के लिए (export promotion council for EOUs & SEZs) एक्सपोर्ट अवार्ड से सम्मानित किया।
एक्सपोर्ट के क्षेत्र में उत्कृष्ट निष्पादन के लिए यह पुरस्कार हिन्दुस्तान जिंक को केन्द्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री ज्योतिरादित्य एम. सिंधिया ने नई दिल्ली में 17 मई को आयोजित एक समारोह में प्रदान किया। यह प्रतिष्ठित पुरस्कार हिन्दुस्तान जिंक की ओर से कंपनी के महाप्रबन्धक (कॉर्पोरेट अफेयर्स) टी. आर. गुप्ता ने ग्रहण किया।
उल्लेरखनीय है कि हिन्दुस्तान जिंक भारत का एकमात्र एवं विश्वन का सबसे बड़ा एकीकृत जस्ता उत्पादक है तथा अपनी इकाइयों के आसपास एवं राजस्थान के सामाजिक कल्याण व आर्थिक विकास के लिए सदैव कटिबद्ध रहा है ।