उदयपुर। मानसून आने से पूर्व शहर के विभिन्न इलाको में नगर परिषद ने जर्जर इमारतों की छंटनी एवं पुराने हो चुके पेड़ों की कटाई शुरू किया हैं। उल्लेखनीय है कि कुछ दिनों पूर्व गुलाब बाग के बाहर एक पेड़ के गिरने से चाय का थैला लगाने बाले व्यक्ति की मौत हो गई।
उसके दूसरे ही दिन महिला मण्डल भटनागरों का मौहल्ला में एक विशाल पेंड़ के गिरने से मकान की दिवार टूट गई तथा भट्टियानी चौहट्टा के सहीवालों के मोहल्लें में एक जर्जर इमारत धवस्त हो गई। इन सब हादसों से चिन्तित होकर नगर परिषद ने हादसा होने की आशंका जैसी जर्जर इमारतों की छटनी एवं पुराने हो चुके पेड़ों को कटवाने का अभियान शुरू किया हैं।