उदयपुर। पूज्य गुरुदेव मेवाड़ संघ शिरोमणि व प्रवर्तक अम्बालाल महाराज की 107वीं जयंती 24 मई को जिले के नाथद्वारा उपखण्ड के अन्तर्गत सेमा गांव में विविध धार्मिक अनुष्ठानों के साथ समारोहपूर्वक मनाई जाएगी। श्री वर्धमान स्थानकवासी जैन श्रावक संघ सेमा के तत्वावधान में वृहद स्तर पर आयोजित होने वाले इस जयन्ती समारोह की तैयारियां जोर-शोर से की जा रही है।
जयंती के उपलक्ष्य में पूर्व संध्या पर कवि स?मेलन व भक्ति संगीत का कार्यक्रम भी होगा। समारोह के संयोजक मांगीलाल मादरेचा (सेमा) ने बताया कि यह समारोह मेवाड़ प्रवर्तक मदनमुनि ‘पथिकÓ, उप प्रवर्तक विनयमुनि ‘वागीशÓ व गौतम मुनि ‘गुणाकरÓ, रवीन्द्र मुनि, साध्वी राजमती, साध्वी विजयप्रभा व साध्वी कल्पलता आदि के सान्निध्य व मार्गदर्शन में आयोजित होगा।
समारोह सेमा गांव स्थित अम्बे श वाटिका में आयोजित होगा जिसके अन्तर्गत प्रार्थना, सामूहिक एकासण एवं व्याख्यासन आदि धार्मिक कार्यक्रम होंगे। होने वाले मुख्यन समारोह की अध्यक्षता मान गुरु सेवा संस्थान नाथद्वारा के अध्यक्ष इन्दरमल बड़ाला करेंगे जबकि मुख्यअ अतिथि पूर्व गृहमंत्री एवं उदयपुर विधायक गुलाबचंद कटारिया तथा प्रमुख अतिथि मेवाड़ संघ मुम्ब ई के अध्यक्ष किशनलाल परमार, जैन कॉन्फ्रेंस प्रदेश अध्यक्ष कंवरलाल सूर्या, उदयपुर जिला प्रमुख मधु मेहता, राजसमंद जिला प्रमुख किशनलाल गमेती, पावन धाम फतहनगर के अध्यक्ष मनोहरलाल लोढ़ा, नाथद्वारा विधायक कल्याणसिंह चौहान, न्यायविद् डॉ. बसंतीलाल बाबेल, न्यायाधीश प्रकाशचन्द्र पगारिया उदयपुर, न्यायाधीश महेन्द्र कुमार मेहता, लालचंद बंबोरी व मीठालाल भोगर बरवाड़ा आदि होंगे।
अन्य विशिष्टजन भी बतौर विशिष्ट अतिथि उपस्थित होंगे वहीं अन्य संतजनों का सान्निध्य प्राप्त होगा। मादरेचा ने बताया कि एकता के प्रतीक पुरुष अम्बानलाल महाराज का यह जन्म जयन्ती समारोह पूर्ण सादगी भाव से मनाया जा रहा है। तैयारियों को लेकर विभिन्न समितियों का गठन कर दायित्व सौंपे गए है। संघ से जुड़े रूपलाल कोठारी, मोहनलाल मादरेचा, देवीलाल मादरेचा, सुरेश कोठारी, ख्यालीलाल बड़ाला, पूनमचंद मादरेचा, शांतिलाल कोठारी, भोलीलाल कोठारी, हुक्मीचंद सोलंकी सहित अन्य संघ के पदाधिकारी, सदस्य एवं महिला मण्डल की सदस्य आयोजन की व्यवस्थाओं में जुटे हैं। 23 मई को काव्य निशा में रचनाकार भक्ति भाव आधारित काव्य रस प्रवाहित करेंगे वहीं गायक कलाकार भक्ति संगीत की प्रस्तुतियां देंगे।