उदयपुर। भारतीय जनता पार्टी, बडगांव मण्डल के कार्यकर्ताओं ने आज हजारों महिला-पुरूष व ग्रामीणों के साथ महंगाई और उस पर पेट्रोल की बढी कीमतों से त्रस्त जनता को राहत दिलाने के लिए सरकार की काँग्रेस नीति के खिलाफ हल्ला बोल धरना व प्रदर्शन किया।
धरने के दौरान बडगांव मण्डल की 25 पंचायतों व गाँवों से ग्रामीणजन केन्द्र सरकार के प्रति रोष व आक्रोश व्यक्त करते हुए गगन भेदी नारे लगाते हुए जिला कलेक्ट्री कार्यालय एकत्र हुए। 1500 से 2000 ग्रामीणजनों की उपस्थिति में कलक्ट्रेट मार्ग भी बाधित रहा।
धरने को शहर जिलाध्यक्ष दिनेश भट्ट, मण्ड़ल अध्यक्ष कैलाश शर्मा एवं प्रदेश कार्यसमिति के मांगीलाल जोशी ने सम्बोधित करते हुए कहा कि महँगाई से त्रस्त जनता को पेट्रोल वृद्धि की दोहरी मार देकर सरकार ने भोली-भाली जनता की कमर तोड़ कर रख दी हैं।
भाजपा प्रदेश मंत्री प्रमोद सामर ने केन्द्र व राज्य सरकार की नाकामियों व भ्रष्टाचार पर व्यंगय करते हुए भ्र से भ्रष्टाचार व म से महँगाई कहकर सरकार को भ्रम की संज्ञा दी।
कार्यकर्ताओं के हल्ला बोल धरना प्रदर्शन पर मण्डल प्रभारी मोतीलाल ड़ागी, उपाध्यक्ष राजेन्द्र बोदिर्या, महामंत्री लोकेश द्विवेदी, अल्का मून्दडा, किरण जैन, सभापति रजनी ड़ागी, चंचल अग्रवाल, वंदना मीणा, कुन्तीलाल जैन, गजपालसिंह व जिनेन्द्र शास्त्री सहित भाजपा के पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित थे।