उदयपुर। महेश नवमी पर बुधवार को माहेश्वरी समाज ने शोभायात्रा निकाली। शहर और उपनगर हिरणमगरी में अलग-अलग शोभायात्राएं निकाली गई। हिरणमगरी सेक्टर 3 स्थित शिव मंदिर से निकाली गई शोभायात्रा में हाथी, घोडे़, दो बैण्ड, राम-लक्ष्मण, शिव-पार्वती तथा राधा-कृष्ण की झांकियां शामिल थीं। शहर के मुख्य मार्गों से भी शोभायात्रा निकाली गई।
माहेश्वरी पंचायत हिरणमगरी के स्पोर्ट्स सेक्रेटरी सुरेश तोतला ने बताया कि महिलाओं ने केसरिया तथा पुरुषों ने श्वेत वस्त्र धारण किए थे। पुरुषों ने सिर पर पगड़ी एवं उपरणे पहने थे। शोभायात्रा में ठाकुरजी का बेवाण तथा दो भजन मण्डलियां शामिल थीं। बीएसएनएल ऑफिस के सामने से होकर निकली शोभायात्रा गुरु नानक स्कूल से होते हुए सेक्टर 4 पहुंची जहां महाआरती हुई। इसके बाद वहां समाजजनों के लिए भोज का आयोजन भी हुआ।
समाज के वरिष्ठ भगवानदास मोहता ने बताया कि गत 24 मई से मनाए गए महेश पखवाडे़ में विभिन्न स्पर्धाएं हुई। उद्घाटन समारोह के मुख्य अतिथि के रूप में अशोक कुमार बालदी तथा विशिष्ट अतिथि नगर परिषद के उपसभापति महेन्द्रसिंह शेखावत शामिल हुए। अध्यक्षता के. जी. मूंदड़ा ने की।