उदयपुर। भारतीय लायंस परिसंघ द्वारा कन्या भ्रूण हत्या के विरोध में आयोजित की जा स्लोगन लेखन प्रतियोगिता के तहत 11 वें दिन की प्रथम विजेता डॅा. शिल्पा तलेसरा तथा द्वितीय विजेता अंजली गुप्ता रही। आज मुख्य अतिथि चार्टर्ड अकाउन्टेन्ट वीनू हिरण ने पुरूस्कृत किया।
परिसंघ के सचिव विजय सेठिया ने बताया कि डॅा. शिल्पा तलेसरा जनता में मन में गर्भपात जैसी कुरीति बस चुकी है। इसके लिये इनके मन को साफ करना आवश्यक है। इसको उदृत करते हुए उन्होनें लिखा कि गर्भपात तुम ना कराओ, भ्रूण हत्या पाप है, लिंग परीक्षण ना कराओं, पुत्र-पुत्री सौगात है। क्या पत्र-क्या पुत्री दोनों ही एक पाती है। जीवन रथ के ये दो पहिये, एक दीपक,एक बाती है। इसी प्रकार द्वितीय विजेता अंजली गुप्ता ने लिखा कि ओस की बूंद होती है बेटी, स्पर्श खुदरा हो तो रोती है बेटी,रोशन करता बेटा एक कुल,दो कुलो की लाज होती है बेटी। उन्होंने बताया कि परिसंघ की ओर से निरन्तर नि:शुल्क छाछ वितरण कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है।