उदयपुर। शहर में निर्जला एकादशी शुक्रवार को धूमधाम से मनाई गई। उल्लेखनीय है कि गुरुवार को भी एकादशी थी लेकिन भारत बंद के कारण लोग मंदिर नहीं जा सके और एकादशी के व्रतोपवास ही किए। शुक्रवार को जगदीश मंदिर में श्रद्धालुओं की सुबह से भीड़ लग गई।
गांवों से भी ग्रामीण महिलाएं यहां पहुंची। फिर यहां से ग्रामीण गुलाबबाग भी पहुंचे जहां दिन भर विश्राम किया। सीजन के अनुसार भगवान जगन्नाथ का रससिक्त शृंगार कर उन्हें आमों का भोग लगाया गया। मंदिर प्रांगण में हुए भजनों पर महिलाएं थिरकीं भी। शहर में मेले सा मंजर रहा। भक्तों ने मंदिर में दर्शन के बाद बाजारों और रमणीय स्थलों का लुत्फ उठाया। गुलाबबाग, सहेलियों की बाड़ी, फतहसागर व अन्यल स्थानों पर भी महिलाओं-पुरुषों की भीड़ रही। गुलाबबाग में ट्रेन की सवारी का भी आनंद लिया। उद्यानों में घास पर सुस्ताते हुए ग्रामीणों ने चटपटे व्यंजनों का स्वांद चखा।