रामपुरा आगुचा में होंगे 70 हजार पौधे
उदयपुर। पर्यावरण के प्रति सजगता एवं अपनी कटिबद्धता का निर्वहन करते हुए पर्यावरण सप्ताह के दौरान 5 जून से हिन्दुस्तान जिंक लगाएगा एक लाख पौधे। यह पौधारोपण जिंक की सभी इकाइयों में होगा पर इस वर्ष इसका मुख्य केन्द्र रहेगा विश्व प्रसिद्ध रामपुरा आगुचा खदान। मात्र रामपुरा आगुचा खदान में ही 70 हजार पौधे लगाये जाएंगे।
अधिकतम पौधे नीम और सीसम के होंगे तथा इनकी ऊंचाई 2 फिट से लेकर 8 फिट तक की होगी। इन पौधों के रख रखाव के लिए हिन्दुस्तान जिंक ने 6 पार्टियों से अनुबंध किया है जो दो साल तक इन पौधों की देखभाल करेंगी। इससे पूर्व में भी हिन्दुस्तान जिंक पौधारोपण करता रहा है तथा जल एवं ऊर्जा संरक्षण के क्षेत्र में सराहनीय कार्य कर रहा है। हिन्दुस्तान जिंक भारत का एकमात्र एवं वि_व का सबसे बड़ा एकीकृत जस्ता उत्पादक है।