उदयपुर. गीतांजलि इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नीकल स्टडीज डबोक में चल रहे कैम्पस प्लेसमेंट में छात्रों को हाथोंहाथ नौकरियां मिली। कैम्पस प्लेसमेंट में 165 विद्यार्थियों ने भाग लिया।
संस्थान के ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट ऑफिसर मनीष जैन ने बताया कि कैम्पस प्लेसमेंट में मेकेनिकल इंजीनियरिंग के 36 विद्यार्थियों व इलेक्ट्रीकल इंजीनियरिंग के 20 विद्यार्थियों का चयन कंपनियों ने किया। कैम्पस प्लेसमेंट के साक्षात्कार टेक सेवी इंजीनियरिंग, अविभा इंजीनियरिंग, एरीक्सन पावर कम्पनी ने लिए। छात्रों को एरीक्सन पावर कम्पनी ने 3 लाख, टेक सेवी कंपनी ने 2.2 लाख व अविभा इंजीनियरिंग ने 1.8 लाख का पैकेज दिया।