रामपुरा आगूचा में लगेंगे 70,000 पौधे
उदयपुर। हिन्दुस्तान जिंक, पर्यावरण के प्रति सजगता एवं अपनी कटिबद्धता का निर्वहन करते हुए पर्यावरण सप्ताह के दौरान 5 जून से पौधरोपण महाअभियान शुरू करेगा। इसके तहत हिन्दुस्तान जिंक का एक लाख पौधे लगाने का लक्ष्य है। मात्र रामपुरा आगूचा खदान में 70,000 पौधे लगाए जाएंगे।
इनमें अधिकतम पौधे नीम और शीशम के होंगे। अभियान में हिन्दुस्तान जिंक की सभी इकाइयां सम्मिलित होंगी। इस वर्ष इसका मुख्य केन्द्र विश्वतप्रसिद्ध रामपुरा आगूचा खदान रहेगा। भीलवाड़ा के जिला कलक्टर औंकार सिंह, जिला वन अधिकारी एल. एन. राणावत, गुलाबपुरा के एसडीएम हरिओम मीणा, हिन्दुस्तान जिंक के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अखिलेश जोशी, कार्यकारी निदेशक सुनील दुग्गल व वरिष्ठ उपाध्यक्ष (मानव संसाधन) एच. के. मेहता, इकाई प्रधान एल. एस. शेखावत, पंचायत प्रधान तथा अन्य गणमान्य अतिथि उपस्थित रहेंगे।
हिन्दुस्तान जिंक के हेड-कार्पोरेट कम्यूनिकेशन पवन कौशिक ने बताया कि ‘हिन्दुस्तान जिंक पर्यावरण संरक्षण एवं उसके विकास के लिए सदैव कटिबद्व रहा है तथा इसी की पालना में सभी इकाइयां ‘जीरो डिस्चार्ज’ के साथ अब ‘जीरो वेस्ट’ की ओर अग्रसर है। यह पौधरोपण अभियान हिन्दु‘स्ताान जिंक की पर्यावरण संरक्षण के प्रति नीति एवं कर्तव्यपरायणता है।’