भगवान जगन्नाथ रथयात्रा की तैयारी बैठक
उदयपुर। जिला कलक्टर हेमन्त गेरा ने 21 जून को शहर में निकलने वाली जगन्नाथ यात्रा के सुव्यवस्थित एवं सुरक्षित आयोजन को लेकर सम्बद्घ विभागों व रथयात्रा आयोजन समिति के पदाधिकारियों के साथ विचार-विमर्श कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिये।
जिला कलक्टर ने कहा कि रथयात्रा के सभी मार्गों को साफ-सुथरा एवं निर्बाध बनाने के लिए सभी विभाग साझी जिम्मेदारी तय करें। आवश्यकतानुसार बेरिकेडिंग की जाए। रोशनी, पेयजल एवं सुव्यवस्थित यातायात आदि तैयारियों को समय रहते पूरा कर लें। उन्होंने रथयात्रा मार्गों पर खडे़ रहने वाले वाहनों को अस्थाई पार्किंग के रुप में शिफ्ट करने के निर्देश के साथ ही मार्गों पर निर्माण कार्यों के लिए पडी रहने वाली सामग्री को भी समय रहते हटा लेने की व्यवस्था करने को कहा।
उन्होंने खम्भों एवं मार्गों के बीच पड़ने वाले केबल्स, विद्युत लाइनों, टेलीफोन लाइनों को समय रहते हटा लेने अथवा शिफ्ट करने के लिए संबंधित विभागों को पाबंद किया। उन्होंने कहा कि निजी केबल्स यदि कार्यवाही में सहयोग नहीं करते है तो उनके खिलाफ सख्ती बरती जाये।
जिला कलक्टर ने सभी विभागों के साथ उनकी जिम्मेदारियों चर्चा करते हुए सभी आवश्यक प्रबंध 15 जून तक पूरे कर लेने को कहा। उन्होंने कहा कि सभी यात्रा मार्गों की विडियोग्राफी भी कराई जाये। विद्युत विभाग ट्रांसफार्मर्स पर ओवर लोडिंग अथवा ट्रीपिंग संबंधी व्यवस्थाओं की पूर्व में ही जांच कर लें। यथासंभव तकनीकी कर्मचारियों को मौके पर रखा जाए ताकि कोई व्यवधान न हो।
पुलिस अधीक्षक हरिप्रसाद शर्मा ने कहा कि यह यात्रा आमजन से जुडा कार्यक्रम है। ऐसे में व्यवस्थाओं में सहयोग के लिए पुलिस प्रशासन को रथयात्रा समिति के पदाधिकारी एवं आमजन का सहयोग महत्वपूर्ण है। उन्होंने यात्रा मार्ग पर सभी क्षेत्रवासियों से आवश्यक सहयोग की अपील की। बैठक में यात्रा समिति पदाधिकारियों के साथ सभी तैयारियों का पूर्वालोकन समय रहते कर लेने पर भी चर्चा हुई। बैठक में अतिरिक्त कलक्टर (शहर) मोहम्मद यासीन पठान, यूआईटी के विशेषाधिकारी प्रदीपसिंह सांगावत, नगर परिषद आयुक्त सत्यनारायण आचार्य, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक तेजराजसिंह, पुलिस उप अधीक्षक यातायात जगदीश नारायण, अधिशासी अभियंता पुरुषोतम पालीवाल (विद्युत), अशोक शर्मा (निर्माण) सहित रथयात्रा समिति के पदाधिकारी गिरीश शर्मा, गीता पालीवाल एवं अन्य अधिकारीगण आदि मौजूद थे।