उदयपुर। महाराणा प्रताप कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय से सम्बन्धित विभिन्न कॉलेजों में स्नातक व स्नातकोत्तर पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए संयुक्त प्रवेश परीक्षा 10 जून को विभिन्न केन्द्रों पर होगी।
स्नातक पाठ्यक्रमों हेतु संयुक्त प्रवेश परीक्षा महाराणा प्रताप कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वUविद्यालय, उदयपुर के कृषि, गृह विज्ञान, उद्यानिकी, वानिकी, डेयरी टेक्नोलोजी, फुड टेक्नोलोजी, बॉयोटेक्नोलोजी व मात्स्यकी विज्ञान तथा स्वामी केशवानंद राजस्थान कृषि विश्वोविद्यालय, बीकानेर के कृषि एवं गृह विज्ञान एवं राज्य के महाविद्यालयों-परमानन्द डिग्री कॉलेज, गजसिंहपुर (श्रीगंगानगर) बाबा भगवानदास राजकीय महाविद्यालय, चिमनपुरा (जयपुर) राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, सवाई माधोपुर दयानन्द कॉलेज, अजमेर स्वामी केशवानन्द महाविद्यालय, संगरिया (हनुमानगढ़) चौधरी परमाराम गोदारा कृषि महाविद्यालय, भादरा (हनुमानगढ़) तथा महात्मा ज्योतिराव फूले कृषि एवं अनुसंधान संस्थान के कृषि संकाय में सत्र 2012-13 में प्रवेश हेतु परीक्षा उदयपुर, बीकानेर, जयपुर, जोबनेर, अजमेर, कोटा और श्री गंगानगर केन्द्रों पर 10 जून को होगी। गृह विज्ञान में प्रवेश केवल महिला अभ्यर्थियों के लिये है। जिन्होने सीनियर सैकण्डरी विज्ञान—गणित/जीव विज्ञान/कृषि/गृह विज्ञान में न्यूनतम 50 प्रतिशत अंक प्राप्त किए हों, इस परीक्षा के पात्र होंगे।
स्नातकोत्तर पाठ्यक्रमों हेतु प्री. पी. जी. टेस्ट में प्रवेश के लिए परीक्षा 10 जून को उदयपुर, जोबनेर व बीकानेर परीक्षा केन्द्रों पर होगी। न्यूनतम योग्यता मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से सम्बन्धित विषय में स्नातक अथवा समकक्ष उपाधि न्यूनतम 55 प्रतिशत वाले अभ्यर्थी ही प्रवेश के पात्र होंगे। उक्त परीक्षाएं राजस्थान के मूल निवासियों के लिये हैं। इन परीक्षाओं के प्रवेश पत्र भेजे जा चुके हैं।