उदयपुर। प्रदेश के सभी कृषि महाविद्यालयों, उद्यानिकी एवं वानिकी महाविद्यालय, मात्स्यकी महाविद्यालय, गृह विज्ञान महाविद्यालय एवं डेयरी एवं खाद्य प्रौद्योगिकी महाविद्यालय के स्नातक एवं कृषि तथा गृह विज्ञान के स्नातकोत्तर पाठ्यक्रमों में प्रवेश हेतु राज्यस्तरीय संयुक्त प्रवेश परीक्षा जेट/प्रीपीजी-2012 रविवार को होगी।
महाराणा प्रताप कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. ओ. पी. गिल ने बताया कि प्रदेश के दोनों कृषि विश्वविद्यालयों के स्नातक एवं स्नातकोत्तर पाठ्यक्रमों में प्रवेश हेतु परीक्षा दो वर्षों की तरह इस वर्ष भी महाराणा प्रताप कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित की जा रही है। प्रो. गिल ने बताया कि इस वर्ष यह परीक्षा प्रदेश के 7 शहरों उदयपुर, बीकानेर, जयपुर, जोबनेर, अजमेर, कोटा और श्रीगंगानगर केन्द्रों के 26 परीक्षा केन्द्रों पर 10 जून को होगी। परीक्षा में कुल 10576 विद्यार्थी स्नातक स्तर पर, 952 विद्यार्थी कृषि स्नातकोत्तर और 86 छात्राएं गृह विज्ञान स्नातकोत्तर की प्रवेश परीक्षा देंगी। अनियमितता रोकने और योग्य अभ्यर्थी सुचारू रूप से परीक्षा दे सकें, इसके लिये सामान्य एवं विशिष्ठ अधिकार प्राप्त उडऩदस्तों का गठन भी किया गया है।
संयुक्त प्रवेश परीक्षा के समन्वयक प्रो० एस. आर. मालू ने बताया कि परीक्षा की सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई है। सभी केन्द्रों पर परीक्षा दल भेजे जा रहे हैं। प्रो. मालू ने बताया कि परीक्षा 10 जून को दो सत्रों में क्रमश: जेट व गृह विज्ञान प्री.पी.जी हेतु सुबह 9 से 11 च कृषि प्रीपीजी के लिए दोपहर 3 से 5 बजे तक होगी। इस प्रवेश परीक्षा में योग्य पाये गये सभी विद्यार्थियों को प्रवेश पत्र भेज दिये गये है, यदि किसी अभ्यर्थी को प्रवेश पत्र प्राप्त नहीं होवे तो वे महाविद्यालय की वेबसाईट से डाउन लोड कर सकते हैं।