उदयपुर क्रय-विक्रय सहकारी समिति
उदयपुर। एक ओर कांग्रेस के नेता प्रतापनगर स्थित उदयपुर क्रय-विक्रय सहकारी समिति के नए भवन का उद्घाटन कर रहे थे वहीं भाजपा नेता कलक्ट्रेट पर इसके विरोध में प्रदर्शन कर रहे थे। भाजपा के विरोध को देखते हुए पुलिस के कड़े पहरे में भवन का उद्घाटन किया गया।
उल्लेखनीय है कि भवन के कार्यक्रम को लेकर भाजपा-कांग्रेस दोनों आमने-सामने हो गए थे। उदयपुर क्रय-विक्रय सहकारी समिति के अध्यकक्ष हरिसिंह झाला के गोगुंदा क्रय विक्रय सहकारी समिति के भी अध्यक्ष होने के कारण भाजपा ने इसका विरोध किया था कि यह अवैध है। एक व्यक्ति दो स्थानों पर अध्यक्ष नहीं हो सकता है। इस उद्घाटन को रोककर यहां प्रशासक की नियुक्ति की मांग भाजपा ने की थी। कांग्रेस ने हर हाल में उद्घाटन करवाने का निर्णय किया था।
अतिथियों के रूप में कार्यक्रम में सांसद रघुवीर मीणा, मंत्री दयाराम परमार, मांगीलाल गरासिया, देहात कांग्रेस अध्यक्ष लालसिंह झाला आदि को बुलावा था लेकिन परमार को छोड़कर बाकी सभी वहां एकत्र हुए। भवन के बाद फिल्ट र प्लांवट का भी अतिथियों ने उद्घाटन किया।
भाजपा कार्यालय में पदाधिकारियों ने कार्यक्रम के करीब दो घंटे बाद दोपहर में पत्रकार वार्ता बुलाकर आक्रोश जताया और भवन के उद्घाटन को गलत बताया। पत्रकार वार्ता को प्रदेश मंत्री प्रमोद सामर, जिलाध्यदक्ष दिनेश भट्ट आदि ने संबोधित किया। हालांकि पुलिस के कडे़ पहरे के कारण कार्यक्रम में विरोध के लिए कोई नहीं पहुंच पाया।