पीजी स्टडीज की वेबसाइट का उद्घाटन
उदयपुर। मोहनलाल सुखाडिया विश्व विद्यालय के पीजी स्टाडीज की नई वेबसाइट का उद्घाटन गुरुवार को कुलपति प्रो इन्द्र वर्द्धन त्रिवेदी ने किया। कुलपति ने एक कार्यक्रम में कम्प्यूटर की बोर्ड पर बटन दबा कर वेबसाइट को लांच किया।
इस अवसर पर डीन पीजी स्टडीज प्रो वेनुगोपालन ने बताया कि इस वेब साइट का हाइपर लिंक विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर भी उपलब्ध है। इस वेबसाइट के अस्तित्व में आने से रिसर्च से जुडी तमाम जानकारियां इस पर उपलबध रहेगी इससे पीएडी और अन्यय शोध कार्यो में लगे विद्यार्थियों को मदद मिलेगी। विश्वविद्यालय के विभिन्न विभागों में शोध निर्देशकों की उपलब्धरता उनके परिचय के साथ सचित्र उपलब्धि है। इस अवसर पर कुलपति प्रो त्रिवेदी ने कहा कि इस वेबसाइट से रिसर्च स्कालर्स की सभी जिज्ञासाओं का समाधान हो पाएगा साथ ही इससे विश्वविद्यालय में हो रहे शोध कार्यो को ओनलाइन देखा जा सकेगा। इस अवसर पर रजिस्ट्रार डा एलएन मन्त्री , विज्ञान महाविद्यालय के डीन प्रो महीप भटनागर, वाणिज्यक महाविद्यालय के डीन प्रो डीएस चुंडावत, सामाजिक विज्ञान एवं मानविकी महाविद्यालय के डीन प्रो शरद श्रीवास्तव, एफएमएस के निदेशक प्रो पीके जैन, विधि महाविद्यालय के डीन डा आनन्द पालीवाल तथा सोशल साइन्स फेकल्टी चेयरमेन प्रो फरीदा शाह आदि उपस्थित थे।