उत्तर-पश्चिम भारत के रोटरी क्लब शामिल
उदयपुर। रोटरी क्लब हेरिटेज द्वारा सत्र 2011-12 के दौरान किये गये सेवा कार्यों की न केवल डिस्ट्रिक्ट तक वरन् रोटरी अन्तर्राष्ट्रीय स्तर तक गूंज रही इसी कारण उसे रोटरी अन्तर्राष्ट्रीय की ओर से उसे भारत के रोटरी जोन-4 में छोटे क्लबों की श्रेणी में उसे चेंजमेकर्स फॉर बेस्ट स्मॉल क्लब सहित रोटरी डिस्ट्रिक्ट की ओर से भी स्मॉल क्लबों की श्रेणी में बेस्ट क्लब सहित कुल 14 पुरूस्कारों से सम्मानित किया गया।
यह प्रथम अवसर है जब मात्र 4 वर्ष पुराने इस क्लब को एक साथ 14 पुरूस्कार मिले। क्लब अध्यक्ष अनुभव लाडिया ने बताया कि जोधपुर में रोटरी डिस्ट्रिक्ट 3050 की ओर से सत्र 2011-12 के समापन समारोह के अवसर पर आयोजित समारोह में प्रान्तपाल रत्नेश कश्यप ने प्रान्त की ओर से ये पुरस्कार प्रदान किये।
उन्होंने बताया कि प्रान्तपाल ने सत्र 2011-12 के लिये क्लब को स्मॉल क्लबों की श्रेणी में बेस्ट क्लब,बेस्ट प्रेसीडेन्ट अनुभव लाडिया,बेस्ट सचिव दीपक सुखाडिय़ा, बेस्ट बुलेटिन, बेस्ट कम्यूनिटी सर्विस, बेस्ट पब्लिक रिलेशन प्रोजेक्ट, सर्टिफिकेट ऑफ एक्सीलैंस फॉर इन्टरनेशनल प्रोजेक्ट, डिस्ट्रिक्ट गवर्नर साईटेशन अवार्ड, डिस्ट्रिक्ट की ओर से चेंज मेकर अवार्ड, सर्टिफिकेट ऑफ एक्सीलैंस फॉर बेस्ट क्लब, सर्टिफिकेट ऑफ एक्सीलैंस फॉर बेस्ट प्रेसीडेन्ट, सर्टिफिकेट ऑफ एक्सीलैंस फॉर बुलेटिन, सर्टिफिकेट ऑफ एक्सीलैंस फॉर बेस्ट कम्युनिटी सर्विस, सर्टिफिकेट ऑफ एक्सीलेंस फॉर बेस्ट सेक्रेट्री, सहित कुल 14 पुरूस्कार प्रदान किए गए।
क्लएब सचिव दीपक सुखाडिय़ा ने बताया कि सभी पुरस्कार डिस्ट्र्रिक्ट के 150 क्लबों के करीब 700 प्रतिनिधियों की उपस्थिति में प्रदान किये गये। रोटरी जोन-4 में रोटरी के 12 डिस्ट्रिक्ट के एक हजार क्लबों के 40 हजार सदस्य से अधिक सदस्य हैं।