उदयपुर। गुरुवार को शहर में निकलने वाली भगवान जगन्नाथ रथयात्रा की तैयारियां अपने अंतिम दौर में हैं। मंगलवार देर रात जगदीश मंदिर प्रांगण में मंदिर से रथ के 101 भागों को उतारा गया तो देखने वालों की भीड़ जुट गई। कारीगरों की मदद से देर रात तक सभी भागों को जोड़कर रथ तैयार कर दिया गया।
भगवान जगन्नाथ सुभद्रा तथा बलभद्र के साथ रथ में विराजित होकर आषाढ़ सुदी द्वितीया पर गुरुवार को नगर भ्रमण पर निकलेंगे। रथ को भक्तों -श्रद्धालुओं द्वारा खींचा जाएगा। इससे पूर्व रथ पर गंगाजल व गोमूत्र का छिड़काव किया गया।
इससे पूर्व दोपहर में प्रशासन एवं रथयात्रा समिति की ओर से यात्रा मार्ग की सारी व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया गया। प्रशासन ने रथयात्रा देखने के लिए लोगों से मकानों की छतों पर खडे़ होकर नहीं देखने का आग्रह किया। बुधवार शाम मंदिर में भजन संध्या का आयोजन होगा।