उदयपुर. झीलों की नगरी का एक और सपूत इंडियन आर्मी में बतौर लेफ्टिनेंट शामिल हुआ। चांदपोल बाहर निवासी परमवीरसिंह राठौड़ को हाल ही देहरादून में आईएमए 130 कोर्स पूरा करने के बाद कमीशन प्रदान किया गया।
द स्टडी सीनियर सेकंडरी स्कूल के छात्र लेफ्टिनेंट परमवीर बताते हैं कि स्कूल स्तर से इंडियन आर्मी ज्वाइंन करने इच्छा थी। इसके लिए मेहनत भी की। मां भारती और पिता सुधीर सिंह कहते हैं कि हमारे परिवार में परमवीर पहला लडक़ा है, जिसने इंडियन आर्मी ज्वाइन की है। परवीर कहते हैं कि इस लक्ष्य को प्राप्त करने में दादाजी लक्ष्मणसिंह देवड़ा का भी पूरा सहयोग रहा।