भाजपा नेता पर फायरिंग के आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं होने पर रोष
उदयपुर। भाजपा नेता मोतीलाल डांगी पर हमले के आरोपियों के अब तक गिरफ्तार नहीं होने पर आक्रोशित भाजयुमो नेताओं ने मंगलवार को कलक्ट्रेट में हंगामा किया। ज्ञापन लेने के लिए किसी पुलिस अफसर के वहां नहीं मिलने पर भाजयुमो पदाधिकारी कलक्ट्रेाट स्थित पार्क में ही बैठ गए और नारेबाजी करने लगे।
उल्लेखनीय है कि डांगी पर कुछ दिन पूर्व जमीन विवाद को लेकर फायरिंग हुई थी। मामले में मोहम्मद आजम और अयूब शाह का नाम सामने आ रहा था। नारेबाजी के बाद भूपालपुरा थानाधिकारी एवं डिप्टी अनंत कुमार भी पहुंच गए। अधिकारियों ने युवा कार्यकर्ताओं को वहां नारेबाजी करने से मना किया। इस पर कार्यकर्ताओं व पुलिस अधिकारियों में हल्की झड़प भी हो गई। उच्चाधिकारियों को जानकारी मिलने पर आईपीएस प्रशिक्षु राजीव पचार वहां आए जिन्हें ज्ञापन देने से कार्यकर्ताओं ने इनकार कर दिया। फिर गिर्वा तहसीलदार मौके पर पहुंचे जिन्हें ज्ञापन दिया गया।