उदयपुर। निजी अस्पातालों की मनमानी पर अंकुश लगाने वाले बिल के विरोध में निजी अस्पुताल व डायग्नोस्टिक सेंटर संचालकों ने सोमवार सुबह इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के आह्वान पर बंद रखे।
जिला प्रशासन ने बंद को लेकर सभी चिकित्साालयों एवं चिकित्सिकों को पाबंद किया। बिल के विरोध में एक दिन बंद के आह्वान पर सभी निजी अस्पलतालों और सेंटरों को शामिल होना था लेकिन कई चिकित्साोलय व डायग्नोसस्टिक सेंटर खुले रहे। संचालक एम. बी. चिकित्साईलय के बाहर एकत्र हुए जहां से जुलूस के रूप में कलक्ट्रे ट पहुंचे वहां प्रदर्शन किया। फिर बिल के विरोध जिला कलक्ट र को ज्ञापन दिया।