गोगुंदा में देखा ग्रामश्री मेला
उदयपुर। संसद की स्थायी समिति (ग्रामीण विकास) सुमित्रा महाजन की अध्यक्षता में मंगलवार को उदयपुर पहुंची। हवाई अड्डे पर समिति की सदस्यों का उदयपुर सांसद रघुवीरसिंह मीणा, जिला प्रमुख मधु मेहता, जिला कलक्टर हेमन्तकुमार गेरा, पुलिस अधीक्षक हरिप्रसाद शर्मा आदि ने स्वागत किया।
ग्रामश्री मेले का अवलोकन : संसदीय स्थायी समिति (ग्रामीण विकास) की अध्यक्ष सुमित्रा महाजन ने महिलाओं को स्वयं सहायता समूहों के माध्यम से विभिन्न उद्यमों को अपनाकर स:शक्त बनने का आह्वान किया।
वे गोगुन्दा के रावलिया कलां गांव में आयोजित ग्रामश्री मेले के अवलोकन करने के बाद समारोह को बतौर मुख्य अतिथि संबोधित कर रही थीं। उन्होंने ग्रामीणों को अपने बच्चों को शिक्षा के लिए स्कूल भेजने का आग्रह करते हुये कहा कि परिवार में महिलाएं अगर शिक्षित होंगी तो परिवार आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर बनेगा।
महाजन ने गोगुन्दा के टोल नाके से लेकर सेमटाल होते हुए रावलियां कला तक प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत बनी स$डक की सराहना भी की। उन्होंने ग्राम श्री मेले में महिला स्वयंसेवी समूहों द्वारा प्रदर्शित विभिन्न उत्पादों, लागत एवं विक्रय की जानकारी ली और महिलाओं द्वारा सामूहिक रूप से सशक्त होने के प्रयासों पर खुशी जाहिर की।
राजस्थान के खेल एवं युवा मामलात रान्यमंत्री मांगीलाल गरासिया ने स्थायी समिति के सभी सदस्यों का स्वागत करते हुये कहा कि अरावली पर्वतमाला की श्रृंखला से जुडी महाराणा प्रताप की राजतिलक स्थली गोगुन्दा में पर्यटन एवं व्यावसायिक दृष्टिकोण से विकास की अपार संभावनाएं हैं।
उदयपुर सांसद रघुवीरसिंह मीणा ने कहा कि इस समिति का प्रमुख उद्देश्य प्रति वर्ष देश के कोने-कोने में जाकर यह देखना होता है कि केन्द्र सरकार द्वारा विभिन्न मदों में विकास कार्यों के लिये उपलब्ध कराया जा रहा बजट की राशि का सही उपयोग हो रहा है की नहीं। जिला प्रमुख मधु मेहता ने भी समारोह को सम्बोधित किया। प्रारंभ में युवा मामलाल एवं खेल राज्यमंत्री मांगीलाल गरासिया एवं जिला प्रमुख ने समिति अध्यक्ष सहित समिति सदस्यों गजानंद डी. बाबर, माहेश्वर हजारी, ए. वेंकटरामी रेड्डी आदि का परम्परागत रूप से स्वागत किया।