udaipur. तीतरी प्रोडक्शन के बैनर तले निर्मित सामाजिक संदेश देने वाली राजस्थानी film पटेलण का उदयपुर जिले के ग्राम पंचायत ओगना, झाडोल के मेला ग्राउण्ड में 2 जुलाई को सायं 7 बजे खुले मैदान में दस हजार आदिवासियों के बीच प्रीमियर होगा।
मुख्य अतिथि श्रम, नियोजन, खेल-कूद एवं युवा मामलात मंत्री मांगीलाल गरासिया, उदयपुर के सांसद रघुवीर सिंह मीणा एवं डूंगरपुर के सांसद ताराचन्द भगोरा भाग लेंगे। फिल्म ग्रामीण पंचायतीराज व्यवस्था महिला सशक्तीकरण का प्रभावशाली संदेश के साथ उदयपुर की आदिवासी क्षेत्र की खुबसुरत वादियों में फिल्माई गयी गांधीवादी के रास्ते चलकर विकास के पथ पर आदर्श गांव की परिकल्पना आम ग्रामीण की व्यवस्था से रूबरू करायेगी।
फिल्म के निर्देशक विपिन तिवारी ने बताया कि पहली बार राजस्थानी फिल्म का आदिवासी क्षेत्र में प्रीमियर होगा। इस प्रीमियर के लिए झाडोल उपखण्ड के 200 गांवों से लगभग 10 हजार लोग एक साथ फिल्म देखेंगे। ओगना के मेला ग्राउण्ड में विशेष रूप से 10 एम.एम. की स्क्रीन पर फिल्म दिखाई जायेगी इसके लिए भव्य पाण्डाल एवं स्टेज तैयार कराया गया है तथा डोल्बीं साउण्ड की व्यवस्था की गयी है।
फिल्म के निर्माता अजय तिवारी ने बताया कि फिल्म के मुख्य कलाकार, श्रवण सागर, पारूल शर्मा, संगीता चौधरी, अनिल सैनी, मा. अमिताभ, जू. गोविन्दा आम जनता के समक्ष प्रीमियर में उपस्थित रहेंगे। ग्रामीण प्रीमियर के पश्चात इस फिल्म का जयपुर में भव्य प्रीमियर के साथ राजस्थान के लगभग 50 सिनेमा घरों में यूएफओ के माध्यम से एक साथ रिलीज होगी।