उदयपुर। रोटरी क्लब उदयपुर व इनरव्हील क्लब ने अपने नये सत्र की शुरूआत आज महाराणा भूपाल सार्वजनिक चिकित्सालय के ब्लड बैंक में 51 सदस्यों ने रक्तदान कर सेवा कार्यो की शरूआत की।
क्लब अध्यक्ष सुशील बाठियां ने बताया कि एक ही परिवार के चार सदस्यों महेन्द्रसिंह खमेसरा, अनुपम खमेसरा, हर्षिल खमेसरा व तनिशा खमेसरा, हेमन्त जैन, गजेन्द्र जोधावत, कांता जोधावत, दर्शना सिंघवी, सुरेन्द्र जैन, आशा जैन, नितिन कोठारी, विनोद कुमठ, निधि कुमठ, जतिन नागौरी, सचिता नागौरी, प्रहलाद मंत्री, संजय शर्मा, सरला बाठियां, विशाल बाठियां, दिनेश चोर्डिया, नयना चोर्डिया, गौरव जैन, दीपक जैन, विपिन त्रिपाठी, मुदित सुहालका, भूपेश, फतहलाल, देवीलाल तुलसीराम, भंवरलाल, बालूलाल, नरेन्द्र, विकास, सीताराम, आर.के.सुखवाल, अनंतअग्रवाल, डी.पी.धाकड़, इनरव्हील क्लब अध्यक्ष मधु सूद, विपिन कावडिय़ा ने ब्लड डोनेशन कमेटी के चेयरमेन एल. एल. धाकड़ के नेतृत्व में रक्तदान किया।
सचिव ओ. पी. सहलोत ने बताया कि इस अवसर पर अध्यक्ष निर्वाचित बी.एल.मेहता,सुभाष सिंघवी, निवर्तमान अध्यक्ष डॉ. निर्मल कुणावत, गिरीश मेहता, रमेश सिंघवी, मानिक नाहर, वी. के. सूद, इनरव्हील क्लब सचिव शकुन्तला धाकड़, आशा कुणावत, डॅा. प्रिया मेहता, निराली जैन, नक्षत्र तलेसरा, अरूण जवेरीया सहित अनेक सदस्य एंव सदस्याएं उपस्थित थी।