रोटरी क्लब उदयपुर का पदस्थापना समारोह
उदयपुर। मुख्य अतिथि रोटरी अन्तर्राष्ट्रीय के निदेशक शेखर मेहता ने कहा कि बिना लक्ष्य निर्धारित किये जीवन बेकार है। जीवन को नई दिशा देने के लिये ख्वाब देखने चाहिये। ख्वाब से राह और राह है तो कामयाबी अवश्य मिलेगी।
वे कल होटल इन्दर रेजीडेन्सी में आयोजित रोटरी क्लब उदयपुर के पदस्थापना समारोह में बतौर मुख्य अतिथि बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि प्रत्येक व्यक्ति ख्वाब देखे और उसे पूरा करने के लिये उसी पल जुट जाना चाहिये। रोटरी द्वारा की जा रही नि:स्वार्थ सेवा को देखते हुए उसे विश्व के टॉप टेन कोरपोरेट में सम्मिलित किया जाना चाहिये। रोटरी सर्विस व फैलोशिप दो पहियो पर खड़ी है और उसी के सहारे वह हर मुश्किल को आसान करती हुई अपने 107 वर्षो के इतिहास पर पहुंच चुकी है। उन्होंने कहा कि ‘जिन्दगी भर कमाये हीरे-मोती, मरे तो पता न था कि कफन में जेब नहीं होती’।
पूर्व प्रान्तपाल निर्मल सिंघवी ने सत्र 2012-13 की नवीन कार्यकारिणी के अध्यक्ष सुशील बाठियां, सचिव ओ. पी. सहलोत, कोषाध्यक्ष सुभाष सिंघवी, निवर्तमान अध्यक्ष डॅा. निर्मल कुणावत,वरिष्ठ उपाध्यक्ष व सर्विस प्रोजेक्ट निदेशक डी. पी. धाकड़, उपाध्यक्ष गिरीश मेहता, डायरेक्टर क्लब एडमिनिस्ट्रेशन सी. पी. तलेसरा, डायरेक्टर न्यू जनरेशन डॅा. प्रदीप कुमावत, डायरेक्टर मेम्बरशिप एन.के.छाजेड़, डायरेक्टर पब्लिक रिलेशन रमेश चौधरी, डायरेक्टर रोटरी फाउण्डेशन मानिक नाहर, अध्यक्ष निर्वाचित बी. एल. मेहता, वरिष्ठ संयुक्त सचिव रमेश सिंघवी, संयुक्त सचिव राजेश खमेसरा तथा सार्जेन्ट एट आम्र्स के रूप में हेमन्त छाजेड़ को शपथ दिलाई।
पदस्थापना अधिकारी निर्मल सिंघवी ने पिछडे बच्चों के सेवार्थ 50 लाख के दो मैचिंग ग्रांट प्रोजेक्ट स्थापित करने की घोषणा की। विशिष्टा अतिथि चैन्नई के उद्योगपति सज्जनराज मेहता ने कहा कि रोटरी में एकता का समावेश देखने को मिलता है और यही इसकी पहचान है। उन्होनें क्लब के सेवा कार्यों में हर संभव सहयोग करने का वादा किया। टीवी एवं स्टेज आर्टिस्ट अशोक बांठिया ने भी क्लब को सेवा कार्यों हेतु शुभकामनाएं प्रदान कीं। सेवा कार्यों की शुरूआत के रूप में क्लब द्वारा तीन सिलाई मशीन एवं शैक्षणिक सामग्री प्रदान की गई।
नवनियुक्त अध्यक्ष सुशील बांठिया ने कहा कि इस वर्ष गांव गोद लेना, 16 गांवों में सोलर लाईटें लगवाना, रोटरी फाउण्डेशन में सेवा कार्यो हेतु 30 हजार डॉलर का अंशदान देना, फिजियोथैरेपी सेन्टर स्थापित करना जैसे सेवा कार्य किये जायेंगे। इस अवसर पर डॅा. प्रदीप कुमावत ने शेखर मेहता का, वीरेन्द्र सिरोया ने सज्जनराज मेहता व महादेव दमानी ने सुशील बांठिया का परिचय दिया। अध्यक्ष निर्वाचित बी. एल. मेहता ने क्लब बुलेटिन व डायरेक्ट्री का शेखर मेहता के हाथों विमोचन कराया। कार्यक्रम में पूर्व प्रान्तपाल डॅा. यशवन्तसिंह कोठारी, सिने एवं टीवी कलाकार अशोक बांठिया, डॅा. निर्मल कुणावत, गिरीश मेहता, सहायक प्रान्तपाल रमेश चौधरी सहित विभिन्न रोटरी क्लबों के पदाधिकारी उपस्थित थे। संचालन रमेश चौधरी ने किया। प्रारम्भ में सिद्धी बांठिया ने गणेश वंदना व आलोक इन्टरेक्ट क्लब के सदस्यों ने ईश वंदना प्रस्तुत की। सचिव ओ.पी.सहलोत ने धन्यवाद ज्ञापित किया।