शिक्षा क्षेत्र में राष्ट्रीय सम्मान 2012
udaipur. अरावली इन्स्टीट्यूट ऑफ टेक्निकल स्टडीज (AITS) को एज्युकेशनल लीडरशिप अवार्ड- 2012 से सम्मानित किया गया है। यह सम्मान वित्त सचिव अमित अग्रवाल को गत 24 जून को आईआईटी दिल्ली में आयोजित कार्यक्रम में सार्क कमेटी, एसोचैम के चेयरमैन रवि विग ने प्रदान किया।
इस अवार्ड का चयन KRDWG, News delhi ने इंजीनियरिंग कॉलेजेस की सभी आवश्यकताओं विशेषकर प्लेसमेंट को देखकर कराए गए सर्वे के आधार पर किया। सर्वे में मिले पाइंट्स के आधार पर AITS अरावली इंस्टीeट्यूट ऑफ टेक्निकल स्टेडीज ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। चयन समिति में गुड़गांव विश्वविद्यालय ITM के प्रेम विराट, सार्क कमेटी एसोचैम के चेयरमैन रवि विग के अतिरिक्त डी. भट्टाचार्य, डॉ. मनोज कुलश्रेष्ठ, प्रो. डी. पी. एस. वर्मा शामिल थे।
अरावली ग्रुप ऑफ कॉलेजेस के चेयरमैन ओम अग्रवाल ने इसे AITS के प्रबंधन, शिक्षकों व छात्रों का सामूहिक प्रयास बताते हुए सफलता के लिए बधाई दी। संस्थान के सचिव एन. एल. खेतान के अनुसार सम्मान से प्रोत्साहित होकर कॉलेज इंजीनियरिंग शिक्षा के क्षेत्र में नए आयाम स्थापित करेगा।