उत्कृष्टता प्रमाण पत्र
उदयपुर। एचआरएच ग्रुप ऑफ होटल्स की राजस्थान में स्थित पांच होटलों को यूनाइटेड स्टेट की ट्रिप एडवाईजर द्वारा वर्ष 2012 के लिए उत्कृष्टता प्रमाण पत्र से नवाजा गया है।
विश्वविख्यात Trip Advisor कंपनी द्वारा एचआरएच ग्रुप ऑफ होटल्स की उदयपुर स्थित होटल शिवनिवास पैलेस, होटल शिकारबाड़ी, कुंभलगढ़ स्थित होटल ओदी, जैसलमेर स्थित गोरबंध पैलेस तथा बीकानेर स्थित गजनेर पैलेस होटल को यह प्रमाण पत्र प्रदान किए गए है। ट्रिप एडवाईजर कंपनी द्वारा किए गए सर्वे के बाद विश्व की अन्य अनेक होटलों की पांच रेटिंग में से उपर्युक्त होटलों को 4 से 4.5 पॉइंट मिले हैं।
HRH group oh hotels की होटल शिवनिवास पैलेस, होटल शिकारबाड़ी, होटल ओदी, गोरबंध पैलेस तथा गजनेर पैलेस होटल की अनेक खूबियों में एक खूबी उनके व्यवसाय के साथ परंपराओं को कायम रखना भी शामिल है।