पदस्थापना समारोह
उदयपुर। रोटरी क्लब मेवाड़ का सत्र 2012-13 का पदस्थापना समारोह कल यूसीसीआई के चेम्बर भवन में आयोजित किया गया। समारोह के मुख्य अतिथि सहायक प्रान्तपाल रमेश चौधरी व पदस्थापना अधिकारी पूर्व प्रान्तपाल निर्मल सिंघवी थे। समारोह में पहली बार एक साथ 12 सदस्यों सहित नवगठित कार्यकारिणी को शपथ दिलायी।
चौधरी ने कहा कि सही समय पर सही स्थान पर सेवा कार्यो की रिपोर्ट पेश करने से पुरूस्कार स्वरूप आगे बढऩे की प्रेरणा मिलती है। निर्मल सिंघवी ने अध्यक्ष योगेश पगारिया, सचिव अनिल मेहता, निवर्तमान अध्यक्ष पवन कोठारी, अध्यक्ष निर्वाचित डॅा. अरूण बापना, वरिष्ठ उपाध्यक्ष राहुल अग्रवाल, उपाध्यक्ष संजय बोबरा, वरिष्ठ संयुक्त सचिव यू. बी. श्रीवास्तव, संयुक्त सचिव फारूक कुरैशी, कोषाध्यक्ष दिन्मय चौधरी, पब्लिक रिलेशन निदेशक पंकज भाणावत, क्लब एडमिनिस्ट्रेशन निदेशक राहुल हरण, रोटरी फाउण्डेशन निदेशक प्रवीण गांधी, न्यू जनरेशन निदेशक विनय राठी, मेडीकल एण्ड हेल्थ प्रोजेक्ट निदेशक नितेश कोठारी, वोकेशनल सर्विस निदेशक ज्योत्सना झाला, सामुदायिक एंव समाज सेवा निदेशक मुकेश चौधरी, मेम्बरशिप निदेशक संजय व्यास, सार्जेन्ट एट आर्म्स दीपेश कोठारी के अतिरिक्त संरक्षक हंसराज चौधरी, लोकेश जैन, डॅा. स्वाति भाणावत, कपूर सी.जैन, रीना राठौड़ व साधना मेहता को पदाधिकारी के रूप में शपथ दिलायी।
समारोह में रमेश चौधरी ने क्लब से जुड़े नये सदस्यों राकेश मेहता,रवि मारू, विजय अरोड़ा, पुष्पेन्द्र जैन, ऋषि बांठिया, आनन्द झा, डॅा.हिमांशु गुप्ता, डॅा. स्नेहदीप भाणावत, संदीप सिंघटवाडिय़ा, चेतनप्रकाश जैन, जितेन्द्र लोढ़ा व सुनील ओडिय़ा शपथ दिलाकर उन्हें रोटरी साहित्य प्रदान किया। मुकेश चौधरी ने अतिथियों से क्लब बुलेटिन का विमोचन कराया। इस अवसर पर हंसराज चौधरी ने क्लब की एक दशक यात्रा का विवरण प्रस्तुत किया। नवनियुक्त अध्यक्ष योगेश पगारिया ने कहा कि इस सत्र में एक मेचिंग ग्रान्ट लाने का प्रयास किया जायेगा ताकि जरूरतमंदों की सहायता की जा सके। समारोह में निवर्तमान अध्यक्ष पवन कोठारी ने विगत सत्र के सेवा सहयोगियों को प्रशस्ति पत्र एंव स्मृ ति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित कराया। डॉ. लोकेश जैन एंव डॅा. स्वाति भाणावत ने विगत सत्र की रिपोर्ट प्रस्तुत की। सचिव अनिल मेहता ने धन्यवाद दिया। संचालन मोनिका कोठारी व सोनल पगारिया ने किया। प्रारम्भ में साधना मेहता ने ईश वंदना प्रस्तुत की।