दिन भर की रिमझिम ने हर्षाया, जोर शोर से पहुंचा मानसून
लोग पहुंचे पर्यटन स्थलों पर
उदयपुर। बरसे और दिन भर झड़ी लगा दी….। इन्द्र देव झीलों की नगरी पर सोमवार देर रात से मेहरबान हुए और फिर जो सावन की झड़ी लगी, जो मंगलवार दिन भर लगी रही। मानसून देर से सही लेकिन झमाझम रूप से प्रवेश हुआ है।
दक्षिणी राजस्थान के बांसवाड़ा-डूंगरपुर जिलों में भी भारी बरसात के समाचार हैं। अमूमन जून के आखिरी सप्ताह में पहुंचने वाले मानसून ने इस बार लेकसिटी के वाशिंदों को काफी इंतजार कराया और मंगलवार को बारिश ने तर कर दिया। लेकसिटी में सोमवार देर रात बरसे मेघ हालांकि रात भर थम-थमकर बरसते रहे।
सुबह कुछ देर के लिए थमी बारिश दोपहर बाद फिर शुरू हुई जो देर शाम तक जारी थी। हल्कीद बारिश देखकर लोग बाजार में निकले जरूर लेकिन घर पहुंचे भीगते-भीगते ही। हर कोई बारिश में भीगना चाहता था। झिरमिर बारिश से हर कोई उल्लाहसित था। क्या फतहसागर और क्यान नांदेश्वर चैनल, सभी स्थानों की ओर युवा उमड़ पडे़। कुछ इस चाह में कि सीसारमा भी चल रही होगी… वहां पहुंच गए। दिन भर की बारिश से जहां सड़कों पर पानी बह निकला, वहीं कई स्थानों पर जाम भी लगा। वाहन रूके रहे।
जहां वागड़ जिले के गढ़ी क्षेत्र में 9 इंच बारिश रिकार्ड की गई वहीं सागवाड़ा, बांसवाड़ा, कुशलगढ़ में 7 इंच बारिश दर्ज की गई है। उदयपुर जिले का सोम पिकअपवियर भी छलक गया।