विद्यापीठ में पुस्तकालय शिक्षा पर सेमिनार शुरू
उदयपुर. जनार्दनराय नागर राजस्थान विद्यापीठ विश्वविद्यालय के संघटक लोक मान्य तिलक शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय में बुधवार को पुस्तकालय शिक्षा पर तीन दिवसीय सेमिनार शुरू हुई। सेमिनार में डूंगरपुर, बांसवाड़ा, चित्तौडग़ढ़, सिरोही, भीलवाड़ा और राजसमंद के सैकड़ों पुस्तकालयध्यक्ष हिस्सा ले रहे हैं।
सेमिनार से इन लाइब्रेरियन को ऑन लाइन लाइब्रेरी आदि से जुड़े कंसेप्ट को बताया जाएगा। बुधवार को इसकी शुरुआत लाइब्रेरी के बेसिक कंसेप्ट से हुई। प्रतिभागियों को जन्नू भाई द्वारा शुरु की गई चल पुस्तकालय की जानकारियां एवं उद्देश्य बताए गए। बताया गया कि विद्यापीठ के तत्वावधान में विभिन्न दस जन भारती केंद्रों पर चल पुस्तकालय संचालित की जा रही है। संयोजक डॉ. प्रेमलता गांधी ने बताया कि आगामी दिनों में सुखाडिय़ा विवि के डॉ. रामकेश मीणा प्रतिभागियों को ऑन लाइन लाइब्रेरी से जुड़ी विभिन्न जानकारियां प्रदान की जाएगी।