व्यवस्था सुधार पर तरवाडी ने की जनसुनवाई
उदयपुर। राजस्थान अनुसूचित जाति आयोग के उपाध्यक्ष दिनेश तरवाडी ने निर्देश दिए कि एक अगस्त से चिकित्सालय में बीड़ी, गुटखा, सिगरेट आदि लेकर कोई भी व्यक्ति प्रवेश नहीं कर सकेगा। उन्होंने मुख्य द्वार पर चिकित्सालय प्रशासन को एक व्यक्ति नियुक्त करने को भी कहा जो उत्पादों को अंदर ले जाने की रोकथाम करेगा।
वे शुक्रवार को चिकित्सालय में जन सुनवाई कर रहे थे। रविन्द्रनाथ टेगोर आयुर्विज्ञान महाविद्यालय सभागार में आयोजित जनसुनवाई कार्यक्रम में तरवाडी ने एम. बी. चिकित्सालय में गत दिनों मीडियाकर्मियों एवं रेजीडेन्ट डॉक्टर्स के साथ मारपीट के संबंध में अधीक्षक से विस्तृत जानकारी ली। उन्होंने कहा कि प्रजातंत्र के चौथे स्तम्भ पर चिकित्सकों द्वारा दुर्व्यजवहार अच्छी बात नहीं है। उन्होंने जनसुनवाई में आई समस्याओं पर अधीक्षक व प्राचार्य से कहा कि वे इलाज करवाने के लिए अस्पताल में आने वाले मरीजों व उनके परिजनों के साथ अच्छा व्यवहार करें और राज्य सरकार द्वारा उपलब्ध करवायी जा रही नि:शुल्क दवा का लाभ आवश्यक रूप से जरूातमंद तक पहुंचाएं।
महाराणा भूपाल राजकीय चिकित्सालय के अधीक्षक डॉ. डी. पी. सिंह एवं आरएनटी मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. एस. के. कोशिक ने मीडियाकर्मियों सहित आमलोगों की समस्याओं के जवाब दिये। इस अवसर पर वरिष्ठ चिकित्सकगण, प्रिन्ट एवं इलेक्ट्रोनिक मीडिया के प्रतिनिधिगण एवं आमजन उपस्थित थे।