विद्यापीठ में पीएचडी प्रवेश परीक्षा
उदयपुर. जनार्दनराय नागर राजस्थान विद्यापीठ विश्वविद्यालय में रविवार को 423 अभ्यर्थियों ने विभिन्न विषयों में पीएचडी प्रवेश परीक्षा दी। सुबह साढ़े नौ से गयारह बजे तक सामान्य ज्ञान का पर्चा हुआ।
प्रतिभागियों ने बताया कि सामान्य ज्ञान का पर्चा काफी सरल रहा जबकि दोपहर 12 बजे से 1:30 बजे तक चले विषय आधारित पर्चे को लेकर काफी असमंजस रहा। अभ्यर्थियों ने बताया कि जितना सरल सामान्य ज्ञान का पर्चा था, उतना ही कठिन विषय आधारित पर्चा रहा। कुलपति प्रो. एसएस सारंगदेवोत ने बताया कि शनिवार देर रात तक ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया जारी रहने के कारण अभ्यर्थियों की संख्या में वृद्धि हो गई। परीक्षा का आयोजन प्रतापनगर स्थित मुख्य प्रशासनिक भवन के कंप्यूटर एंड आईटी विभाग में तथा फैकल्टी ऑफ मैनेजमेंट विभाग में किया गया, वहीं पीएचडी कोर्स वर्क की भी रविवार को हुई परीक्षा में 59 अभ्यर्थियों ने हिस्सा लिया।
आसानी से मिले प्रवेश पत्र : रविवार को परीक्षा से पूर्व सभी अभ्यर्थियों को आसानी से प्रवेश पत्र उपलब्ध हो गए थे। ऑनलाइन आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों ने भी समय से पूर्व ही प्रवेश-पत्र प्राप्त कर लिए।