उदयपुर। यूआईटी ने नगरीय सीमा बढ़ाने तथा सवीना, तीतरड़ी क्षेत्र में विकसित होने वाली दक्षिण विस्तार योजना का नाम पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के नाम पर करने का निर्णय किया है। यह निर्णय सोमवार को यूआईटी ट्रस्ट की हुई बैठक में किया गया।
यूआईटी चेयरमैन रूपकुमार खुराना की अध्यक्षता में सोमवार को ट्रस्ट की बैठक हुई। यूआईटी क्षेत्र में पहली बार कांग्रेस के किसी बड़े नेता के नाम पर योजना विकसित की जाएगी। ट्रस्ट बैठक में जनहित से जुड़े कई अन्य विषयों पर भी चर्चा हुई।
सचिव आर. पी. शर्मा ने बताया कि ट्रस्ट में न्यासी के रूप में मनोनीत दो पार्षदों फूलसिंह मीणा एवं राखी माली को विशेष आमंत्रित अतिथि के रूप में बुलाने का निर्णय भी किया गया। इसके अलावा नगरीय सीमा बढ़ाने में आसपास के करीब 15-16 गांव शामिल हो जाएंगे। उन्होंपने बताया कि उदियापोल से कोर्ट चौराहे तक ओवरब्रिज के लिए राष्ट्री य राजमार्ग प्राधिकरण से अनुमति मांगी गई है। उसके आने के बाद ही कुछ काम हो पाएगा। बैठक में शहर के विकास सम्बन्धी अन्य भी कई निर्णय किए गए। बैठक में यूआईटी के अधिकारियों सहित कर्मचारी उपस्थित थे।