उदयपुर। विट्टी इंटरनेशनल स्कूल में हरियाली अमावस्या के उपलक्ष्य में विशेष प्रार्थना सभा ने अनेक सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।
नन्हें-मुन्ने बच्चों ने हरे रंग के रंग-बिरंगे वस्त्र पहनकर तथा परम्परागत व्यंजनों का स्वाद लेते हुये हरियाली अमावस्या को बड़ी धूमधाम से मनाया। छात्र—छात्राओं ने राजस्थानी परम्परा को दर्शाते हुए घूमर नृत्य किया तथा मधुर स्वर में गीत प्रस्तुत कर सभी को अपनी ओर आकर्षित किया। छात्रों ने उदयपुर को परम्परागत हरियाली मेले का दृश्य प्रस्तुत करके हरियाली अमावस्या पर विचार प्रस्तुत किये।
अन्त में विद्यालय की प्रधानाचार्या शुभा गोविल ने छात्रों को सावन के महीने में मनायी जाने वाली हरियाली अमावस्या के विषय में जानकारी देते हुए उनको आशीर्वचनों से उत्सव की शुभकामनाएं देकर आनंद पूर्वक मनाने के लिए प्रोत्साहित किया।