राज्यपाल जयपुर रवाना
उदयपुर। राज्यपाल मार्ग्रेट अल्वा चार दिवसीय udaipur प्रवास के बाद शनिवार सुबह 10.05 बजे राजकीय वायुयान से जयपुर के लिए रवाना हो गई। रवाना होने से पूर्व महाराणा प्रताप हवाई अड्डे पर उन्होंने प्रसन्न मुद्रा में कहा ’आई हेव एन्जॉयड टीएडी एरिया’।
governer ने उच्च अधिकारियों से चर्चा करते हुए अपनी इच्छा जाहिर की कि वें जनजाति क्षेत्र के लिए कुछ न कुछ जरूर करना चाहती है। उन्होंने उनके प्रवास के दौरान उनकी यात्रा को सुगम एवं यादगार बनाने के लिए दिये गये सहयोग के प्रति सभी अधिकारियों का साधुवाद दिया।
उल्लेखनीय है कि राज्यपाल ने उदयपुर प्रवास के दौरान शिल्पग्राम का अवलोकन कर जनजाति लोक कलाकारों एवं हस्तशिल्पियों की कला को सराहा और हस्तशिल्प उत्पादों का क्रय कर उनकी कला का सम्मान किया। उन्होंने पश्चिम क्षेत्र सांस्कृतिक केन्द्र की गवर्निंग बॉडी की बैठक में भी जनजाति कला व संस्कृति को प्रोत्साहन एवं संवर्धन के लिए बच्चों के लिए सुगम साहित्य एवं लघु फिल्म के निर्माण की आवश्यकता भी बताई। साथ ही उन्होंने पश्चिम सांस्कृतिक केन्द्र द्वारा लोक कलाओं पर प्रकाशित दो पुस्तकों का विमोचन भी किया।
प्रवास के दौरान उन्होंने जनजाति क्षेत्र में पहुंचकर आदिवासियों से विस्तार से चर्चा की और सरकार की उनके कल्याण के लिए चलाई जा रही योजनाओं का लाभ मिलने का आकलन भी किया। उन्होंने प्रवास के दौरान जनजाति कला संस्कृति को प्रोत्साहन देने पर बल दिया वहीं राजस्थान साहित्य अकादमी के कार्यक्रम के माध्यम से महिला सशक्तिकरण के लिए और अधिक काम किये जाने की आवश्यकता भी बताई। साथ ही शहर के मनोहारी पर्यटन स्थल फतेहसागर झील, सज्जनगढ़, सहेलियों की बाडी़, क्रिस्टल गेलरी और जयसमन्द झील को निहार कर तथा उदयपुर से 20 किलोमीटर दूर सघन वन क्षेत्र केवडा़ की नाल स्थल को पर्यटकों के लिए ‘इको डेस्टीनेशन’ के रुप में उभरने की सौगात देकर पर्यटन विकास को नये आयाम भी दिये।
प्रस्थान से पूर्व राज्यपाल को उदयपुर नगर परिषद् सभापति रजनी डांगी, संभागीय आयुक्त डॉ. सुबोध अग्रवाल, पुलिस महानिरीक्षक टी.सी. डामोर, पश्चिम क्षेत्र सांस्कृतिक केन्द्र के निदेशक शैलेन्द्र दशोरा, जिला कलक्टर हेमन्त कुमार गेरा, जिला पुलिस अधीक्षक हरिप्रसाद शर्मा, पश्चिम क्षेत्र सांस्कृतिक केन्द्र के अतिरिक्त निदेशक मो. फुरकान खां, प्रोटोकॉल ऑफिसर पुष्पेन्द्रसिंह शेखावत, महिला एवं बाल विकास विभाग की उपनिदेशक श्वेता फगडि़या, उपखण्ड अधिकारी सी.डी.चारण आदि ने विदा किया।