उदयपुर। बारिश एक बार बरस कर रह गई। उस समय नांदेश्वर तालाब भी छलक पड़ा तो उम्मीद बंधी कि जल्द ही बारिश होगी लेकिन इन्द्रदेव न जाने कहां कोप भवन में जाकर बैठ गए हैं।
उमस से हाल बेहाल है। उस पर बिजली कटौती ने कोढ़ में खाज का काम कर रखा है। युवा अपना समय फतहसागर के किनारे बिताते हैं, वहीं शाम ढलते-ढलते काफी संख्या में लोग जमा हो जाते हैं। हालांकि बारिश के दिन पर्यटन सीजन का आरंभ माने जाते हैं लेकिन इन दिनों पर्यटन स्थंल भी सूने पडे़ हैं। होटलें खाली हैं। हर किसी को बारिश का इंतजार है।