महिला को निर्वस्त्र कर पिटाई करने का मामला
उदयपुर। जिले के सराड़ा में महिला को निर्वस्त्र कर तथा उसके साथ उसके प्रेमी को पेड़ से बांधने के मामले में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। सोमवार को पुलिस अधीक्षक हरिप्रसाद शर्मा ने घटनास्थोल का निरीक्षण किया।
उल्लेखनीय है कि थाना क्षेत्र की एक महिला को नग्न कर तथा उसके दूर के रिश्तें के देवर की ग्रामीणों ने पिटाई की। साथ ही उन्हें पेड़ से बांध दिया था। मौके पर पहुंचे जाब्ते पर ग्रामीणों ने पथराव भी कर दिया था। इससे दो पुलिसकर्मियों को भी चोटें आई। प्रशिक्षु पुलिस उपनिरीक्षक महेश कुमार एवं महिला की ओर से मामला दर्ज करने के बाद पुलिस ने आरोपियों की धरपकड़ शुरू कर दी थी।
पुलिस ने सोमवार को एक आरोपी नंदलाल मीणा को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की। शेष की तलाश जारी है। उधर राज्य महिला आयोग की टीम ने पुलिस अधीक्षक को मामले में कड़ी कार्रवाई के लिए निर्देशित किया। इस पर पुलिस अधीक्षक हरिप्रसाद शर्मा, एएसपी (ग्रामीण) सुधीर जोशी आदि ने मौके का जायजा लिया और पूछताछ की।