उदयपुर। राष्ट्रीय महिला आयोग अध्यक्ष के सराड़ा के कोलर गांव का दौरा नहीं कर सर्किट हाउस में पत्रकारों से ही बातचीत कर सारी जानकारी कर लेने की चहुंओर निंदा के बाद बुधवार को महिला आयोग की सदस्याओं ने अधिकारियों के साथ घटनास्थल का दौरा किया।
जानकारी के अनुसार राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्य क्ष इनमें शामिल नहीं थीं। वे नई दिल्ली के लिए प्रस्थान कर गई। आयोग की लता प्रभाकर, दमयंती बाकोलिया, श्वेता फगडि़या आदि बुधवार को गांव पहुंचे और पीडि़ता से मुलाकात कर घटना की जानकारी ली। फिर उसके प्रेमी से भी बातचीत की। और उसके बाद पुलिस अभिरक्षा भुगत रहे उसके पति हामजी मीणा से भी बात की। उन्होंने सारी कार्रवाई से सरकार को अवगत कराने को कहा। आसरा विकास संस्थान की ओर से पीडि़ता दुर्गा को 11 हजार रुपए सम्बल राशि के रूप में प्रदान किए गए। राशि संस्थान की नन्हीं बालिका जाह्नवी ने प्रदान की। इस दौरान संस्थान के भोजराज सिंह, चावंड के सरपंच कालू मीणा सहित कई अन्य कार्यकर्ता मौजूद थे।