राजस्थान विद्यापीठ एवं जॉर्जिया साउथ वेस्टर्न स्टेट यूनिवर्सिटी (यूएसए) में एमओयू
उदयपुर. जनार्दनराय नागर राजस्थान विद्यापीठ विश्वविद्यालय के कंप्यूटर एंड आईटी विभाग तथा यूएसए के जोर्जिया साउथ वेस्टर्न स्टेट यूनिवर्सिटी के मध्य गुरुवार को एमओयू किया गया। अब विभाग के छात्र एवं फैकल्टी सदस्य अब जोर्जिया यूनिवर्सिटी जाकर विभिन्न प्रोजेक्ट पर शोध कर सकेंगे।
इसके अतिरिक्त वहां से भी छात्रों का दल यहां आएगा। करार में विद्यापीठ के कुलपति प्रो. एसएस सारंगदेवोत और जोर्जिया यूनिवर्सिटी के प्रो. अरविंद शाह ने हस्ताक्षर किए। प्रो. शाह ने विद्यापीठ विवि के विभिन्न विभागों का दौरा भी किया।
मिलेंगे नए प्रोजेक्ट : कुलपति प्रो. सारंगदेवोत ने बताया कि करार के तहत यहां से जाने वाले विद्यार्थियों को वहां इंजीनियरिंग एवं कम्युनिकेशन से जुड़े विभिन्न प्रोजेक्ट को सौंपा जाएगा तथा जोर्जिया विवि के पर्यवेक्षकों की देख रेख में इन्हें प्रोजेक्ट पर चर्चा की जाएगी। उसके बाद विद्यार्थी खुद का टॉपिक देकर उस पर भी रिसर्च कर पाएगा। इन रिसर्च वर्क में जोर्जिया के प्रोफेसर एवं सहायक प्रोफेसर पूरी मदद करेंगे।
6 माह की होगी अवधि : प्रो. सारंगदेवोत ने बताया कि एमओयू के तहत रिसर्च वर्क की यह अवधि 6 माह तक निर्धारित की गई है। जो भी पहला बैच यहां से जाएगा वो छह माह तक वहां रिसर्च करेगा। इसके अतिरिक्त प्रोजेक्ट पर कार्य करने वाले शोधार्थी को अपना खर्च खुद वहन करना होगा। संभव हुआ तो इसमें स्थानीय विवि भी आर्थिक मदद कर सकता है। बताया गया कि इस प्रोजेक्ट वर्क के दौरान शोधार्थी को वहां निर्धारित मानदेय भी दिया जाएगा।