udaipur. शहर के चेटक सर्किल स्थित पेट्रोल पंप पर तोड़ फोड़ एवं पंप कर्मचारियों से गंभीर रूप से मारपीट कर घायल करने के मामले में पुलिस ने मेडिकल कॉलेज के 6 रेजीडेंट डॉक्टरों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने पंप पर सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पहचान कर इसकी सूची वार्डन को दी थी।
हाथीपोल थाने के पुलिस उप निरीक्षक भंवरसिंह ने बताया कि वार्डन को दी गई सूची के बाद सौंपे गए छहों आरोपी प्रथम वर्ष एमबीबीएस के छात्र हैं। इनमें सीकर निवासी लोकेश पुत्र रिछपाल मीणा, नसीराबाद के पीयूष पुत्र राज कपूर, कोटा निवासी निखिल पुत्र सुभाष गुलियानी, कोटा निवासी केशव पुत्र कैलाश, बेदला निवासी निखिल पुत्र लक्ष्मीनारायण टांक तथा भोपाल निवासी लोकेश पुत्र देवीलाल पुरोहित शामिल हैं। इन्हें न्याकयालय में पेश किया गया जहां से न्यासयिक अभिरक्षा में भेज दिया गया।
उल्लेखनीय है कि रेजीडेंट डॉक्ट रों की मनमानी से परेशान होकर पेट्रोल पंप संघ ने गुरुवार शाम 5 से शुक्रवार सुबह 7 बजे तक पंप बंद रखे थे। गत रात्रि अप्पाजी पेट्रोल पंप पर दो रेजीडेंट चिकित्सक पेट्रोल भरवाने आए थे। दोनों ने पेट्रोल भरवाकर जाते समय वहां के सेल्समैन प्रेमशंकर नागदा की बाईक को टक्कर मारी। फिर हाथापाई हो गई। कुछ देर बाद हॉस्टल से करीब 10-15 रेजीडेंट चिकित्सक पेट्रोल पम्प पर पहुंचे और तोड़फोड़ की। पेट्रोल भरने वाली एक यूनिट को भी तोड़ दिया। सेल्समैन नागदा के सिर में भी लोहे के सरिये से वार किया जिससे उसका सिर फट गया। वहां के कैशियर के साथ भी मेडिकल छात्रों ने मारपीट की। कुछ देर हंगामा करने के बाद वे वहां से चले गए। घटना की जानकारी मिलने पर रात्रि को हाथीपोल थानाधिकारी गोवर्धनलाल पहुंचे जिन्होंने पंप मालिक को रिपोर्ट देने को कहा। पंप के कर्मचारी की ओर से रिपोर्ट देने के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया।
Aakhir kuch to sahi hua