उदयपुर। श्रावण मास के अंतिम सोमवार को गुलाबबाग में लगे सखिया सोमवार के मेले में ग्रामीणों की भीड़ उमड़ पड़ी। हरियाली अमावस्या पर लगे मेले से वंचित लोग सभी सोमवार को सज्जन निवास बाग पहुंचे।
यह सोमवार श्रावण मास का अंतिम सोमवार था। बच्चों को मचलते देखा जा सकता था। कोई झूले में झूलने को लेकर जिद पर अड़ा था तो कोई गुब्बारा लेने पर। माता-पिता समझाईश करने के बाद थक-हारकर उसकी फरमाईश पूरी करने में लगे रहे। गर्मागर्म पकौड़ों, जलेबी का भी लोगों ने जमकर आनंद लिया। सुबह से मौसम ने भी मेलार्थियों का साथ दिया। सूर्यदेव दोपहर बाद कुछ देर के लिए प्रकट हुए लेकिन फिर शाम करीब साढे़ पांच बजे बूंदाबांदी भी हुई। महिलाएं गर्म शॉल या कम्बल लेने में लगी रहीं।