उदयपुर। उदयपुर। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने मंगलवार दोपहर आरएनटी मेडिकल कॉलेज के लिपिक को साढ़े सात हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। रिश्वत एमबीबीएस करने का स्वीकृति प्रमाण पत्र देने को लेकर ली गई थी।
ब्यूारो के अनुसार आरएनटी मेडिकल कॉलेज में डॉ. छवि कौशिक एवं डॉ. राजीव ने एमबीबीएस की थी और फिलहाल कहीं प्रेक्टिस कर रहे थे। विदेश में प्रेक्टिस करने के लिए एमबीबीएस करने वाले मेडिकल कॉलेज सम्बरन्धी प्रमाण पत्र लेना होता है। इसी के लिए दोनों के एक मित्र ने कॉलेज में प्राचार्य कार्यालय में तैनात लिपिक मान्धातासिंह से संपर्क किया। पहले तो सिंह ने आनाकानी की लेकिन फिर प्रमाण पत्र देने के लिए रिश्वत मांगी। दोनों के प्रमाण पत्रों के लिए साढ़े सात हजार रुपए में बात तय हुई। मित्र ने ब्यूरो में शिकायत की। पुष्टि के बाद ब्यूरो ने सीआई सुंदरलाल सोनी के नेतृत्व में ट्रेप किया।
परिवादी ने जैसे ही सिंह को रिश्वत के पैसे दिए ब्यूरो की टीम ने आरोपी को पकड़ लिया। उसे गड़बड़ का अहसास होते ही उसने राशि कहीं छिपा दी। रिश्वत की राशि के बारे में पूछने पर सिंह ने इनकार कर दिया। सख्ती के बाद टीम ने पैसे प्राप्त किए।