बालिका बचाओ का लिया संकल्प
गीतांजलि में इंटरेक्टं के बच्चोंय ने बांधी राखियां
udaipur. रक्षाबंधन के एक दिन पूर्व शहर में रक्षाबंधन का त्योहार मनाया गया। राजस्थान विद्यापीठ में जहां बालिकाओं ने पर्यावरण संरक्षण एवं बालिका बचाओ के संकल्प के साथ पेड़ों को रक्षासूत्र बांधे तो गीतांजलि मेडिकल हॉस्पिटल में मरीजों को आलोक इंटरेक्ट के बच्चों ने राखियां बांधी।
लोक मान्य तिलक शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय के विद्यार्थियों एवं कर्मचारियों को बालिका बचाओं अभियान से जुड़ते हुए कन्या भ्रूण हत्या नहीं करने का संकल्प लिया। साथ ही ऐसे कुकृत्य में लिप्त लोगों को भी समझाने का निर्णय लिया। इस संकल्प को लेकर सभी उत्साहित नजर आए। जनसंपर्क अधिकारी घनश्यामसिंह भींडर ने बताया कि पर्यावरण संरक्षण को लेकर भी कॉलेज में पौधरोपण किया गया तथा पेड़ों को राखियां बांधी गई। जिन छात्राओं ने पौधों को राखी बांधी, उसकी देखभाल का भी जिम्मा लिया। कार्यक्रम के दौरान डीन डॉ. शशि चित्तौड़ा ने भी विद्यार्थियों एवं कर्मचारियों की पहल पर शुभकामनाएं दी।
शुरुआत में बालिका बचाओ अभियान से सुर मिलाते हुए विद्यार्थियों इस कुकृत्य पर चिंता व्यक्त की। उन्होंने भ्रूण हत्या के विरोध में हो रही कार्रवाइयों को कम आंका एवं प्रशासनिक स्तर पर इस पर मजबूती से पकड़ करने की बात कही। वहीं, रौपे गए पौधों को भी राखी बांधकर कर भाई बनाया गया। इस अवसर पर इन पौधों की बहनों ने इनकी देखरेख ओर इन्हें संवारने का संकल्प लिया। इस अवसर पर डॉ. कमला शर्मा, डॉ. कैलाश चौधरी, डॉ. सरीता मेनारिया, सहायक कुलसचिव चंद्रशेखर द्विवेदी, डॉ. संजय शर्मा तथा पूनम दवे आदि उपस्थित थे।
मरीजों को बांधे रक्षासूत्र
गीतांजली मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में बुधवार को आलोक सीनियर सैकण्डरी स्कूल सेक्टर 11 के विद्याथिर्यों ने हॉस्पिटल में भर्ती मरीजों को रक्षासूत्र बांधें। भाई-बहन के पवित्र त्यौहार राखी पर विद्यालय के कक्षा 12वीं वाणिज्य के 60 विद्यार्थियों ने मरीजों को राखी बांधी व उनकी लंबी उम्र की कामना की। मरीजों ने भी विद्यार्थियों को आशीर्वाद दिया।