उदयपुर। ग्रामीण विकास एवं पंचायतीराज मंत्री महेन्द्रजीत सिंह मालविया ने कलक्ट्रेरट एवं जिला परिषद परिसर में 50-50 लाख रुपये की लागत से बनने वाले राजीव गांधी भारत निर्माण सेवा केन्द्रों का विधिवत भूमि पूजन कर आधारशिला रखी और पट्टिका का अनावरण किया।
जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अबरार अहमद ने बताया कि जिला परिषद परिसर में निर्मित होने वाले सेवा केन्द्र की कार्यकारी एजेन्सी सार्वजनिक निर्माण विभाग होगी। भवन के भूतल पर आगन्तुकों के लिए प्रतीक्षा कक्ष मय जन सुविधाओं बनाया जाएगा। प्रथम तल पर बैठक कक्ष एवं जिला परिषद को स्थानान्तरित पांचों विभागों के अधिकारियों हेतु ऑफिस बनाया जाएगा।
उन्होंने बताया कि कलक्ट्रे ट परिसर में बनाए जाने वाले सेवा केन्द्र की कार्यकारी एजेन्सी भी सार्वजनिक निर्माण विभाग होगी। भूतल पर स्वागत कक्ष, ई-सुगम एवं एकल खिड़की केन्द्र, सुनवाई के अधिकार हेतु एक सूचना एवं सहायता केन्द्र तथा प्रतीक्षा कक्ष बनाया जाएगा। इसके उपर बहुद्देश्यीय कॉल सेंटर तथा सांसद के लिए कक्ष होगा।
इस अवसर पर संसदीय सचिव गजेन्द्रसिंह शक्तावत, जिला प्रमुख मधु मेहता, नगर विकास प्रन्यास के अध्यक्ष रूपकुमार खुराना, विधायक नगराज मीणा, पुष्करलाल डांगी, सज्जन कटारा, सफाई कर्मचारी आयोग के अध्यक्ष आर.डी.जावा, अनुसूचित जाति आयोग के उपाध्यक्ष दिनेश तरवाडी़, संभागीय आयुक्त डॉ.सुबोध अग्रवाल, पुलिस महानिरीक्षक टी.सी.डामोर, जिला कलक्टर हेमन्त कुमार गेरा, अतिरिक्त जिला कलक्टर(प्रशासन) बी.आर.भाटी, अतिरिक्त जिला कलक्टर(नगर) मोहम्मद यासीन पठान सहित बडी़ संख्या में अन्य जन प्रतिनिधि व अधिकारीगण मौजूद थे।