18 से 26 अगस्त तक होगी कथा
कई ख्यातनाम बालीवुड कलाकार आएंगे
udaipur. हालांकि मोरारी बापू के लिए कथा वाचन कतई पहली बार नहीं होगा न तो नाथद्वारा में और न ही कहीं और लेकिन जो इंतजामात आयोजक मिराज ग्रुप की ओर से इस कथा के लिए किए जा रहे हैं, वे बेमिसाल हैं।
यही नहीं, श्रीजी (नाथद्वारा) के द्वार भक्ति और कला के इस संगम के साथ श्रोताओं और श्रद्धालुओं के मनोरंजन के लिए सांस्कृतिक आयोजन भी होंगे। कारण कि यह वर्ष मिराज ग्रुप रजत जयंती वर्ष के रूप में मना रहा है। ग्रुप के सीएमडी मदनलाल पालीवाल ने आज मिराज ग्रुप के नाथद्वारा स्थित ऑडिटोरियम में पत्रकारों से बातचीत में बताया कि 18 अगस्त से 26 अगस्तै तक होने वाले इस मोरारी बापू इन नाथद्वारा फेस्टी वल के तहत देश-विदेश के ख्या तनाम कलाकार आएंगे। इस अवसर पर बॉलीवुड कलाकार सुनील शेट्टी भी मौजूद थे।
कार्यक्रमों के तहत निलेश भारती व बल जिंदर व प्रिंस ग्रुप की प्रस्तुंति, सूफी गायिका कविता सेठ, कैलाश खेर, सुनिधि चौहान, रूप कुमार व सोनाली राठौड़, पार्श्वअ गायक के. के. की प्रस्तुरतियों के साथ इंडो-पाक मुशायरे का आयोजन भी होगा। पाकिस्तापन के करीब 5 शायरों की मंजूरी मिल चुकी है।
कथास्थ ल लालबाग स्टे डियम में तीन लाख वर्गफीट में बनने वाला वाटरप्रूफ शामियाना तैयार होने की ओर अग्रसर है। इसी प्रकार करीब दो लाख वर्गफीट में भोजनशाला का वाटरप्रूफ टेंट लगाया जा रहा है। भोजनशाला की तैयारियों के तहत यहां प्रतिदिन करीब एक लाख लोगों के भोजन प्रसाद लेने का अनुमान है। सर्विस काउंटर तक भोजन सामग्री पहुंचाने के लिए ओवरहेड कन्वेरयर तकनीक का इस्तेलमाल किया जाएगा। बताया गया कि नाथद्वारा की सभी होटलें श्रद्धालुओं ने बुक करा ली है। कोई भी होटल इन दिनों में खाली नहीं है। अब कांकरोली व उदयपुर की ओर श्रद्धालु अग्रसर हैं।
शहर को रोशनी से नहलाने के लिए तैयारियां जोरों पर है। जन्मालष्टरमी से ही विद्युत सज्जा शुरू हो जाएगी। आम नागरिकों में भी भारी उत्सािह है। करीब 50-60 हजार श्रद्धालु बापू को सुनने यहां आएंगे। बापू के मंच के पीछे घूमती आकाशगंगा का नजारा भी आकर्षण का केन्द्र होगा। पालीवाल ने बताया कि नाथद्वारा फेस्टीेवल आस्था , संस्कृाति, संगीत व मनोरंजन का एक ऐसा स्वावद है जिसे उत्साव में आकर ही महसूस किया जा सकेगा।
बॉलीवुड एक्टर सुनील शेट्टी ने एक सवाल के जवाब में कहा कि हालांकि पालीवाल से मिले सिर्फ एक वर्ष ही हुआ है लेकिन उनकी भक्ति, जन्मनभूमि के प्रति उनके समर्पण का मैं भी कायल हूं। यहां आने का मकसद और कुछ नहीं सिर्फ पालीवाल के कार्यों को देखना था। जब उन्होंूने बताया कि इतना बड़ा कार्यक्रम कर रहा हूं तो मैं अपने आपको यहां आने से नहीं रोक पाया। बालीवुड कलाकारों के आने पीछे कहीं न कहीं लोगों को आकर्षित करने की भावना से भी वे इनकार नहीं कर पाए। उन्होंने कहा कि अगर अच्छे काम के लिए उन्हें बार बार आना पड़ा तो वे हमेशा तैयार हैं।
उन्होंने बताया कि 17 वर्षीय उनका पुत्र फिल्मोंन के लिए तैयार है। वह फिलहाल फिल्मन मेकिंग सीख रहा है। पालीवाल के साथ फिल्म7 करने को लेकर उनका कहना था कि पालीवाल उन्हें फिल्म में नहीं ले रहे हैं, वे तो तैयार हैं। इस अवसर पर पालीवाल के पुत्र, पुत्री व दोहिता भी मौजूद थे। इससे पहलू शेट्टी ने कथा स्थ ल लालबाग का भी दौरा किया।