उदयपुर। राहत की बूंदों के रूप में रिमझिम सुबह से होती रही। क्या किसान और क्याद शहरवासी, हर कोई बारिश की बूंदों में भीग कर ही खुद को आनंदित महसूस करता रहा। सुबह से आसमान में बादल छाए थे।
रिमझिम शुरू हो गई जो बूंदाबांदी के रूप में कभी तेज तो कभी धीमी चलती रही। आसमान में घने बादल छाए रहे। मौसम खुशनुमा हो गया। बादलों की मौजूदगी में तेज बारिश की उम्मीद भी कायम रही।
हालांकि आसपास के गांवों में जोरदार बारिश होने की सूचना मिली है। मावली में सोमवार शाम करीब डेढ़ घंटे तक अच्छी बारिश हुई वहीं अंचल के प्रतापगढ़, अरनोद, कपासन आदि में भी अच्छी बारिश दर्ज की गई।