उदयपुर. महाकालेश्वर मंदिर प्रन्यास की ओर से मंदिर के शिला स्थापना दिवस पर आठ अगस्त को विविध आयोजन होंगे, जिनकी तैयारियां जोर-शोर से जारी है। आयोजन की तैयारियों को लेकर प्रन्यास कार्यालय में महोत्सव समिति की हुई बैठक में आयोजन को भव्य स्वरूप प्रदान करने पर चर्चा की गई।
संयोजक बी. एस. कानावत ने बताया कि आठ अगस्त 1998 में मंदिर के जीर्णोद्धार की शिला स्थापित की गई थी। गत चौदह वर्षों से मंदिर को उज्जैन में महाकालेश्वर मंदिर की तर्ज पर भव्य स्वरूप प्रदान करने का प्रयास किया जा रहा है। इस शिला स्थापना तक मुख्य मंदिर का लगभग सारा काम पूरा हो गया है। शीघ्र ही परिक्रमा पथ एवं मंदिर परिसर में विभिन्न सुविधाओं के विकास का क्रम जारी है।
प्रन्यास अध्यक्ष तेजसिंह सरूपरिया के अनुसार प्रन्यास की मासिक अंशदान योजना से मंदिर को भव्य स्वरूप प्रदान किया जा रहा है। योजना में शिव उपास• एवं भक्त अपना श्रद्धानुसार मासिक अंशदान करते हैं। स्थापना दिवस पर ये सभी सदस्य एवं अन्य सहयोगकर्ताओं की मौजूदगी में विशेष पूजा अर्चना होगी और बाद में इनके लिए महाप्रसादी भी होगी।
प्रन्यास सचिव चन्द्रशेखर दाधीच के अनुसार बुधवार सुबह 11 बजे महाकालेश्वर की सहस्रधारा अभिषेक के साथ विशेष पूजा-अर्चना होगी और अपराह्न चार बजे विशेष शृंगार के बाद महापूजा का आयोजन होगा।
सह संयोजक भूपेन्द्र्र पालीवाल के अनुसार आयोजन की तैयारियों के क्रम में मंदिर के दक्षिण एवं पूर्वी स्वागत द्वार पर रंगरोगन के बाद रंग-बिरंगी विद्युत सज्जा की गई है। साथ ही मंदिर एवं परिसर को आकर्षक रूप दिया जा रहा है।