एक घंटा हुई झमाझम बारिश
udaipur. और आखिरकार एक बार फिर इस मानसून में वर्षा ने दूसरी बार झीलों की नगरी के वासियों को हर्षित कर दिया। लम्बेर इंतजार के बाद शुक्रवार को बदरा जमकर बरसे। बरसे भी ऐसे कि एक बार तो लोगों को जहां का तहां रुकने को मजबूर कर दिया लेकिन शहरवासी भी थमे नहीं, बारिश का आनंद लेने चलते रहे।
हालांकि शुक्रवार सुबह बादल छाए थे लेकिन बाद में अच्छी धूप निकल आई थी। दोपहर बाद करीब 4 बजे अचानक बूंदाबांदी शुरू हो गई जो कुछ ही देर में झमाझम बारिश में बदल गई। बारिश के कारण जो जहां था, वहीं रुक गया, लेकिन बारिश का मूड देखकर फिर वाहन चालक निकल पडे़ और गीले होने से खुद को नहीं रोका। यह बारिश करीब एक घंटा चली।
पांच बजे बाद भी रिमझिम रिमझिम बूंदाबांदी होती रही। शहर के अमूमन सभी मार्गों पर पानी भर गया। कहीं कहीं तो घुटनों तक पानी भरने जैसे हालात थे। कलक्ट्रे ट मार्ग, आरएमवी, बापू बाजार जैसे इलाकों में तो निकलना दूभर हो गया था। अच्छी बारिश से न सिर्फ वातावरण में ठंडक घुल गई बल्कि पकौड़ों, चाट की लॉरियों पर भी भीड़ उमड़ पड़ी। गर्मागर्म कचौरियां, समोसे खाकर कोई पीछे नहीं रहना चाहता था।