udaipur. चेम्बर ऑफ कॉमर्स एण्ड इण्डस्ट्री द्वारा जिला प्रशासन के तत्वावधान में चैम्बर भवन के में औद्योगिक समस्याओं के निराकरण हेतु मासिक शिविर का आयोजन किया गया।
अध्यक्ष महेन्द्र टाया ने बताया कि शिविर में जिला उद्योग केन्द्र, रीको, पीएचईडी, लीड बैंक, एवीवीएनएल, राज्य कर्मचारी बीमा निगम (ई.एस.आई.सी.), राजस्थान राज्य प्रदूषण नियंत्रण मण्डल, फैक्ट्रीज एण्ड बॉयलर्स, वाणिज्य कर विभाग, बी.एस.एन.एल., सिडबी आदि सरकारी विभागों के उच्च अधिकारी औद्योगिक समस्याओं के निराकरण एवं उनके समाधान सुझाने के लिये उपस्थित थे।
मानद महासचिव आशीष सिंह छाबडा ने बताया कि शिविर के दौरान मै. गोलछा इनॉर्गेनिक्स के अनवरत विद्युत सप्लाई दिये जाने बाबत्, यूनिक सेरेमिक द्वारा औद्योगिक क्षेत्र में बढती चोरी की वारदातों, बोहरा इण्डस्ट्री द्वारा उमरडा में पीने के पानी की सप्लाई में आ रही समस्या, फ्यूजन आउटसोर्सिंग द्वारा उदयसागर रोड से आईटी पार्क में प्रवेश मार्ग की रिपेयरिंग, ब्लूटोन पेपर द्वारा कलड़वास क्षेत्र में प्लॉट आवंटन की सम, सिसोदिया मेन्योर मिल द्वारा यूआईटी से डाकन कोटड़ा क्षेत्र में रोड रिपेयरिंग, कुन्दन मिनरल्स तथा विजय मिनरल्स द्वारा बी.एस.एन.एल. से टेलिफोन केबल फॉल्ट, मार्बल एसोसिएशन द्वारा सुखेर में जल निकासी की समस्या आदि समस्याएं रखी गई जिनका सम्बन्धित विभाग के अधिकारियों ने नियत समय सीमा में समाधान करने का आश्वाएसन दिया।
छाबडा़ ने बताया कि अधिकांश उद्यमियों द्वारा एवीवीएनएल के विद्युत बिलों में अमानत राशि जोड़कर भिजवाने की समस्या रखी। एक माह में समस्या निराकरण नहीं होने पर समस्याएं जिलाधीश महोदय की अध्यक्षता में होने वाली जिलास्तरीय औद्योगिक सलाहकार समिति की बैठक में रखी जाएगी।