18 स्कूलों के 200 छात्रों ने भाग लिया
udaipur. अखिल भारतीय अणव्रत व्यास नई दिल्ली की ओर से तेरापंथ सभा उदयपुर के संयुक्त तत्वावधान में आज नाईयों की तलाई स्थित तेरापंथ भवन मेु मुनि राकेश कुमार के सानिध्य में गीत गायन प्रतियोगिता आयोजित की गई जिसमें जिले के 18 स्कूलों के करीब 200 से अधिक विद्यार्थियों ने भाग लिया।
मुनि राकेश कुमार ने कहा कि इस प्रकार के गीतों के भावों द्वारा बचपन में ही संस्कार प्रवाहित होते हैं जिससे बच्चों में घर-परिवार व समाज के लिए सहयोग व समर्पण की भावना पनपती है। संयोजन करते हुए प्रणिता तलेसरा ने प्रतियोगिता की उपयोगिता बताते हुए कहा कि गीत ऐसा माध्यम है जो निराश व्यक्ति के मन में खुशी की लहर पैदा कर देता है। गीत मानवता व नैतिकता पर आधारित होने से बच्चे गुनगुनाते हुए संस्कारी बन जाते है।
सभा के मंत्री राजकुमार फत्तावत ने बताया कि दो वर्गो में आयोजित गायन प्रतियोगिता के वरिष्ठ वर्ग में एमडीएस स्कूल प्रथम, महावीर विद्या मंदिर द्वितीय तथा जवाहर जैन शिक्षण संस्था तृतीय रही बजकि कनिष्ठ वर्ग में सीपीएस स्कूल प्रथम, एमडीएस द्वितीय तथा महावीर विद्या मंदिर तृतीय रहे। एकल वरिष्ठ वर्ग में एमडीएस प्रथम, राजकीय बालिका विद्यालय भुपालपुरा द्वितीय तथा महावीर विद्या मंदिर तृतीय रहे जबकि एकल कनिष्ठ वर्ग में एमएमपीएस प्रथम, सीपीएस द्वितीय व जवाहर जैन शिक्षण संस्था तृतीय रहे। फत्तावत ने बताया कि सभी प्रतिभागियों को प्रमाण-पत्र व विजताओं को शील्ड प्रदान की गई। प्रतियोगिता के निर्णायक मधुसूदन वैष्णव, अरूण सनाढ्य, नीरज मैसी व राकेश चपलोत थे। छगन बोहरा ने धन्यवाद ज्ञापित किया।